अनुसूचित जनजाति वर्ग की 1914 छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए साईकिल वितरण

मंत्री ने छात्राओं को साईकिल किया वितरण खिले चेहरे
हिन्द भास्कर
सोनभद्र।
डायट मैदान उरमौरा में जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित यूनिफार्म एवं साईकिल योजनान्तर्गत शुक्रवार को मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़ एवं जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा के अनुसूचित जनजाति की कक्षा-6, 9 व 11 में अध्ययनरत 1914 छात्राओं को साईकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किये, साईकिल वितरण कार्यक्रम समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी नाथ के नेतृत्व में और समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में जितने भी अनुसूचित जनजाति छात्राएं हैं, और वह कक्षा-6, 9 व कक्षा 11 में अध्ययनरत हैं, को घर से विद्यालय पैदल न चलना पड़ें, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज के अति पिछड़े, वंचित व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है और वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं, इसी क्रम में आज समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं को साईकिल का वितरण किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के शिक्षा के लिए घोरावल के उम्भा में इण्टरमीडिएट तक का विद्यालय बनकर तैयार हो गया है, जिमसें छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है और वहां पर इस सत्र से पढ़ाई शुरू हो जायेगी, इसी प्रकार से जनपद के सियरिया में इण्टरमीडिएट तक आवासीय विद्यालय का प्रस्ताव पास हो गया है, जिसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है, इसके अलावा जिला मुख्यालय लोढ़ी गांव के साथ ही जुगैल,परसोई, कुलडोमरी में इण्टरमीडिएट आवासीय विद्यालय प्रस्तावित है, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के नेेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिससे अंतिम पायदान पर खड़े गरीब व असहाय के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपने माता-पिता का नाम रौशन कर करते हुए विकसित भारत का जो परिकल्पना व संकल्प है, वह आज पूरा होते दिखायी दे रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित यूनिफार्म एवं साईकिल योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि अति पिछड़े जनपद के अनुसूचित जनजाति के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आयें और इसे और बढ़ाया जाये, जिसके लिए आज जनपद सोनभद्र की 1914 छात्राओं को साईकिल का वितरण किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए यह कार्य किया जा रहा है, जनजाति के ऐसे बच्चों के लिए उम्मीद की किरण सरकार है, जो ऐसी योजनाओं को संचालित कर लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रही है, जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी छात्राएं जो कक्षा-6, 9 व 11 की कक्षा में पढ़ने गयी है, उनको साईकिल का वितरण किया जा रहा है, जिससे पिछ़ड़े वर्ग की छात्राएं बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हुए समाज में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बनायें। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के वाले जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण को धन्यावाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि जिलाजीत यादव, विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्य, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, ईजीनियर रमेश पटेल उपाध्यक्ष, संजीव त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण तथा छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






