सोसायटी के सामने कूड़ा डंप करते गाड़ी सहित ड्राइवर पकड़ा गया

सोसायटी के सामने कूड़ा डंप करते गाड़ी सहित ड्राइवर पकड़ा गया

May 25, 2025 - 10:58
May 25, 2025 - 11:13
 0  151
सोसायटी के सामने कूड़ा डंप करते गाड़ी सहित ड्राइवर पकड़ा गया

गाजियाबाद(हिन्द भास्कर):- राजनगर एक्सटेंशन मोअर्टी विलेज के बाद राज एम्पायर सोसाइटी के स्थानीय नागरिकों ने शनिवार को कूड़ा डंपिंग करने वाली गाड़ी को खुलेआम सोसाइटी के सामने कूड़ा डालते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

इस गैरकानूनी एवं स्वच्छता नियमों के विरुद्ध कार्य में लिप्त गाड़ी चालक को सोसाइटी के मनीष गुप्ता और उनके सहयोगियों की मदद से रोका गया। तत्क्षण पुलिस को सूचित कर संबंधित व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया। जब उसकी तहक़ीक़ात की गई तो मालूम हुआ की ये डंपिंग गाड़ी एक प्राइवेट ठेकेदार की है । आश्चर्य की बात यह है अधिकृत कूड़ा उठाने हेतु नगर निगम से कोई इन्हें पत्र नहीं प्राप्त है किंतु गाड़ी पर नगर निगम का लोगो लगा हुआ है।

इनके द्वारा बार-बार कूड़ा डंप किए जाने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वायु प्रदूषण फेल रहा है ।इस प्रदूषण से आस पास के लगभग 2 लाख लोगो के स्वास्थ्य पर हानि कारक प्रभाव पड़ रहा है ।

वहीं राज एम्पायर सोसाइटी में रहन वाले लोगों के साथ सोसाइटी के आस पास रहने वाले लोगों ने मिल कर मुख्यमंत्री योगी और विभाग के अधिकारो से अनुरोध किया है की इस अनुचित कार्यो का तुरंत प्रभाव से सख्ती से रोका जाए लोगो को उचित संरक्षण प्रदान करे। यह कार्य न केवल स्वच्छता के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि समाज के प्रति सजग नागरिकों की जागरूकता और तत्परता का भी परिचायकहै।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow