कैंडल जुलूस निकालकर महिलाओं को जागरूक किया गया
हिन्द भास्कर
देवा सरकार
चकिया, चन्दौली।
ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस तक चलाए जा रहे महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंगलवार 3 नवंबर 24 को चकिया ब्लाक से गांधी पार्क तक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। कैंडल मार्च का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया ने किया सभी प्रतिभागी 1090 पर फोन करो महिला हिंसा बंद करो, लड़की लड़का एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान, महिला हिंसा बंद करो बंद करो, किशोरियों ने ठाना है अपना अधिकार पाना है, आदि नारा लगाते हुए बाजार का भ्रमण कर आम लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि महिलाओं एवं लड़कियों के ऊपर हो रही हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार आदि के रोकथाम एवं जागरूकता हेतु क्षेत्र के विभिन्न गांव में रैली, कैंडल मार्च, पपेट शो, नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी आदि गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है हमारे समाज में अभी भी लड़की लड़के में भेदभाव महिला पुरुष में असमानता जैसी समस्याएं दिखती हैं जो समाज में गैरबराबरी पैदा करती है इस दौरान विभिन्न टोल फ्री नंबरों जैसे 112, 1090, 181 आदि के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया रैली में करवदिया, शिकारगंज, लठियां, बलिया खुर्द , मुजफ्फरपुर , हेतिमपुर, बोदलपुर, मुड़हुआ दक्षिणी व अन्य गांव से रुखसार, करिश्मा, कविता, अंजलि, प्रतिमा, दामिनी, और ग्राम्या संस्थान से सुरेंद्र, नीतू, अंजू, प्रीतम, रामविलास, मन्नू, श्री राम, राजेश, सहित सैकड़ो लोगों ने भागीदारी किया।कार्यक्रम की सुरक्षा में थाना चकिया से उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्य, कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक गिरीश राय, उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह पटेल, व भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?