प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रधानमन्त्री के जन्मदिवस पर चंद्रमुखी सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
(जखनियां) :चंद्रमुखी सेवा संस्थान जाही, झोटना, गाज़ीपुर के तत्वाधान में प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर के दिन आज शिविर लगाकर रक्तदान किया गया। इस अवसर पर मनीष गिरी ,अमित गिरी, गंभीर यादव, विवेक मिश्र ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवाओं ने कहा कि प्रधानंमत्री का जीवन देश और समाज के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने अपने जीवन में सेवा का व्रत लिया है और मां भारती की सेवा करते हुए सतत सेवा के मार्ग पर चल रहे हैं। रक्तदान के माध्यम से हम संकटग्रस्त किसी भी व्यक्ति का जीवन बचा सकते हैं। प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर हम आज उनके जन्मदिवस पर रक्तदान कर रहे हैं। बाबा विश्वनाथ एवम् मां अन्नपूर्णा की कृपा से वे स्वस्थ तथा दीर्घायु हों। इस अवसर पर प्रमुख रुप से सर्वेश पाण्डेय, मनोज गिरी, लालजी शर्मा, डॉ सन्तोष कुमार मिश्र, सुमंत यादव, अशोक चौहान , प्रमोद कुमार मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
What's Your Reaction?