एसडीएम राजेश अग्रवाल ने संभाला प्रशासनिक कार्यभार

Sep 17, 2024 - 19:54
Sep 17, 2024 - 19:55
 0  9
एसडीएम राजेश अग्रवाल ने संभाला प्रशासनिक कार्यभार

न्यायिक के साथ प्रशासनिक कार्य भी संभालेंगे राजेश अग्रवाल

तहसील स्तर पर हो मामलों का निस्तारण - राजेश अग्रवाल

प्रशासनिक कार्य संभालते ही लगा बधाईयों का तांता 

घोसी। घोसी के एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने आज प्रशासनिक कार्यभार भी संभाल लिया है। डीएम प्रवीण मिश्र के आदेश पर एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल अब प्रशासनिक कार्य भी देखेंगे। प्रशासनिक चार्ज संभालते ही उन्होंने बारावफात के पर्व पर निकले जुलूस का जायजा लिया। सीओ दिनेश दत्त मिश्र और एसओ राजकुमार सिंह और पुलिस बल के साथ एसडीएम राजेश अग्रवाल ने मार्च किया। जुलूस के दौरान प्रशासन की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन हो इसके लिए वे लगातार आयोजक मंडल के साथ संपर्क में थे।

घोसी एसडीएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जो वाद आएं उन्हें तहसील स्तर पर ही निस्तारित कर दिया जाय जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास रहेगा कि अब तहसील स्तर की समस्या जिले तक न जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की गरीब, मजलूम, पीड़ित, शोषित जनता को परेशान होने की जरूरत नहीं है। महिलाओं के लिए अलग से सुनवाई सेल बनेगा। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई कर्मचारी बेवजह तहसील का चक्कर लगवा रहा है या परेशान कर रहा है तो बेहिचक सूचित करें, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को जनता की समस्या दूर करने का निर्देश दिया अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पुराने वादों की प्राथमिकता पर सुनवाई की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow