रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, पीड़ितों ने आरोपी के घर धरना पर बैठे

रायपुर थाना क्षेत्र का निवासी है युवक,देवरिया जिले के रहने वाले है पीड़ित
सोनभद्र।
रायपुर थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर देवरिया जिले के आधा दर्जन से अधिक लोगों से पच्चास लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ितों ने रायपुर थाना में दिया लिखित तहरीर न्याय की लगाई गुहार।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी मनोज पांडेय पुत्र वीरेंद्र बहादुर पांडेय अपना नाम बदल कर देवरिया जिले के रहने वाले आठ लोगों से रेलवे में ग्रुप सी और डी में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की वसूली कर लिया जब पीड़ितों को नौकरी नही मिली तो वे लोग आरोपी से पूछताछ करने लगे और अपना पैसा वापस मांगने लगे कुछ दिन आरोपी पीड़ितों को इधर उधर की बातें कर घुमाता रहा जब पीड़ितों को लगा कि आरोपी हम लोगों के साथ ठगी कर गया है तब सभी पीड़ित करीब आधा दर्जन से अधिक लोग पता करते हुए आरोपी के घर आ धमके और अपना पैसा मांगने लगे तो आरोपी द्वारा पीड़ितों को डराने धमकाने लगा कहने लगा कि जाओ जो करना है कर लो हम पैसे नहीं देंगे थक हार कर पीड़ितों ने रायपुर थाना में लिखित तहरीर दिया पुलिस जब आरोपी युवक को पकड़ने आई तो वह पीछे के दरवाजे से फरार हो गया पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
आप को बता दें कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है और कितना रुपया नौकरी के नाम पर वसूला है उसके गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकता है आरोपी द्वारा ठगी के पैसे से गाड़ी, घर , विद्यालय,बार जमीन खरीदकर हाई फाई जीवन व्यतीत कर रहा है। आरोपी बिहार के भभुआ में बिना डिग्री अस्पताल का भी संचालन करता है वही से पीड़ितों के संपर्क में आया और नौकरी का सपना दिखाकर लाखों रुपए ऐंठ लिया।
पीड़ित पंकज मिश्रा पुत्र दयाशंकर , बिट्टू प्रसाद पुत्र शारदा प्रसाद, दयानंद शर्मा पुत्र दीनानाथ, जितेंदर यादव पुत्र राज किशोर और आकांक्षा यादव आदि का कहना है कि शासन प्रशासन जब तक आरोपी को गिरफ्तार कर हम लोगों का पैसा वापस नही कराएगी तब तक हम लोग आरोपी के घर के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे और पैसे नहीं मिलने की संभावना दिखी तो हम लोग यही पर आत्मदाह कर लेंगे सारी जमा पूंजी खोकर क्या करें जीकर इससे तो अच्छा है कि हम लोग यही आत्मदाह कर लें।
बता दें कि कुछ दिन पहले इन्ही पीड़ितों द्वारा भभुआ थाना पर लिखित तहरीर दी गई और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो आरोपी ने पांच लाख रुपए वापस किया इस मामले को बिहार के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
इस मामले को लेकर सी ओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा से सेल फोन पर वार्ता किया गया तो उन्होंने पीड़ितों के पैसे वापस दिलाने और आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिलाया है सी ओ सदर ने कहा कि आरोपी फरार है जल्द ही उसकी तलाश कर वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






