आरोप : वरिष्ठ खान अधिकारी करा रहे अबैध खनन का कारोबार:अनिल द्विवेदी

May 25, 2025 - 22:38
 0  3
आरोप : वरिष्ठ खान अधिकारी करा रहे अबैध खनन का कारोबार:अनिल द्विवेदी

सोनभद्र। 

वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नवनियुक्त "जिला नोडल अधिकारी" 'विशेष सचिव वित्त' IAS जयशंकर दुबे के जनपद सोनभद्र आगमन पर शर्किट हाउस में शिष्टाचार मुलाकात करके ,पुनः वरिष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र के भ्रष्टाचार पर गहन चर्चा किए व पत्र देकर जांच के लिए स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही करने का आग्रह किए।

जिला नोडल अधिकारी जयशंकर दुबे "विशेष सचिव वित्त" ने स्थलीय जांच करके कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने बताया की सोनभद्र वरिष्ठ खान अधिकारी द्वारा अपने चहेते लोगों व अपने ड्राइवर तथा ऑफिस के कुछ निजी कर्मचारीयों के माध्यम से अबैध खनन कराने के एवंज में पैसे की लेन-देन कर रहे हैं सभी खनन ब्यवसायियों व बिना परमिट गाड़ियों की अबैध बसूली का काम यही लोग करते हैं किससे कितना महीना लेना हैं कहा लेना हैं यह खान अधिकारी का ड्राइवर तय करता हैं । जो गाड़िया/ब्यवसायी/खनन कर्ता अबैध सुबिधा शुल्क देने से इनकार कर देते हैं उनको खान अधिकारी के जबरजस्ती पेनाल्टी/चालान/शील इत्यादि असुबिधा/बाधा का सामना करना पड़ता हैं, इस अबैध खेल में कुछ खनन व परिवहन माफिया भी खान अधिकारी के गठजोड़ में सामिल हैं इस अबैध खनन व परिवहन से खनन अधिकारी व सिण्डिकेट को करोड़ो रूपये महीने की अबैध कमाई हैं और सरकार के राजस्व की करोडो रूपये का हानि हैं खान अधिकारी के चहेते ही इसकी अबैध वसूली करते हैं इसकी गहना से जांच हो जाए तो सभी सही तथ्य सामने आ जायेंगे!

अनिल द्विवेदी ने कहा कि बरहमोरी की बालू साइड पर रातों दिन बड़े बड़े मशीन लगा कर 40/50मीटर गहराई तक खनन किया जा रहा है यही नहीं इनकी परमिशन मात्र लगभग 45(12.146हेक्टेयर) बिगहा में ही है परंतु इनके द्वारा लगभग 200(66हेक्टेयर) बिगहा क्षेत्र में खनन किया जा रहा हैं! जिसमे खुद खनन अधिकारी शामिल हैं!

 द्विवेदी ने कहा कि सोनभद्र के खनन अधिकारी द्वारा खुद ही अपने चहेतोँ से अबैध खनन कराया जा रहा हैं, बालू -गिट्टी की ओभरलोड बिना परमिट की गाड़िया खनन अधिकारी के नाम पर बैरियर पार हो रही हैं,

खनन अधिकारी खुद गाड़ी पार कराने में पासर की भूमिका निभा रहे हैं!

द्विवेदी ने खान अधिकारी सोनभद्र पर खुला आरोप लगाया की वो अपने कुछ चहेते खनन ब्यावसायीओं व खनन माफियाओ को अबैध खनन की खुली छूट दे रखे हैं, खनन डाला-ओबरा का, तो परमिट दुद्धि या मध्य प्रदेश की प्रयोग की जा रही हैं और यही खेल बालू खनन में धड़ल्ले से चल रहा हैं, यह सभी अबैध खनन का गोरखधंधा खान अधिकारी की मिलीभगत से ही चल रहा हैं जो ईमानदार खनन ब्यवसायी हैं उनको जान बुझ कर परेशान कर रहे हैं | 

 अबैध कोयला खनन, परिवहन व मिलावट में भी संलिप्त लोगों की बचाव सोनभद्र के खान अधिकारी द्वारा किया जा रहा हैं, कोयले के कारोबार चाहे सलाईबनवा का हो, या शक्तिनगर का हो, या खड़िया का हो सभी कोयला स्टोर अबैध हैं, अबैध परमिसन पर हैं, अबैध जमीन पर हैं और अबैध लीज भी हैं।

अबैध कोयले के कारोबार की भी स्वयं जांच करा करके संलिप्त सभी अधिकारीयों, अबैध कर्तायों पर नकेल कसा जाए |खुलेआम सोनभद्र के सोन नदी में सेंचुरी एरियां में नदी की धारा रोक करके अबैध पुल निर्माण कर बालू खनन रात-दिन किया जा रहा हैं,

अनिल द्विवेदी के अनुसार कल अधिकारियों के बैठक के बाद जांच हेतु कुछ चिन्हित खनन पॉइंट पर जाएंगे ऐसा नोडल द्वारा कहा गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow