बीजेपी में नेताओ को बेटियों महिलाओं पर अभद्र बयान की खुली छूट:रामराज

May 15, 2025 - 18:39
 0  13
बीजेपी  में नेताओ को बेटियों  महिलाओं पर अभद्र बयान की  खुली छूट:रामराज

बीजेपी के मंत्री सेना की बहादुर बेटी का किए हैं अपमान हो बर्खास्त

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र। 

यूपी कॉंग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर 

जिला कॉंग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड की अगुवाई मे तहसील पहुंचकर मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा हमारे देश की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई हैl इससे आक्रोशित कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर उनको बर्खास्त करने की मांग की 

 मीडिया को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि विजय शाह द्वारा देश की बेटी का यह अपमान देश-नारी-सेना का अपमान है!

  बीजेपी सरकार ने अपने पार्टी के नेताओ को बेटियों और महिलाओं पर अभद्र बयान बाजी करने की खुली छूट दे रक्खी है l 

कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए अमर्यादित बयान देखकर बीजेपी के मंत्री सेना की बहादुर बेटि का अपमान किया है I ऐसे ब्यक्ति को संविधानिक पद पर नहीं बने रहना चाहिए l

 एक ओर जहां कर्नल बेटी सोफिया कुरैशी देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर काम कर रही है, ऐसे मे इस तरह की बयान सिर्फ सेना का ही अपमान नहीं है, बल्कि हर बेटियों का है जो इस देश के लिए संघर्ष कर रही है l

पूर्व उपाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव ने कहा सरकार नारा देती है बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ वही उनके ही मंत्री बेटियों के खिलाफ अमर्यादित बयान देकर बीजेपी की सोच को उजागर कराता है, 

निवर्तमान प्रदेश सचिव इंo जितेंद्र पासवान ने कहा मंत्री का यह कहाना कि पहलगांव हमला करने वाले आतंकवादियों की बहन है नफरति व अलगाववादी भावना को बढावा देने वालीं बात है ।यह देश की एकता अखण्डता के लिए खतरा है, यह गटरछाप भाषा है ऐसा बयान ब्यक्तिगत मानहानि हीं नहीं ब्लकि संस्थाओं और सामाजिक ताने बाने पर भी चोट है।

पूर्व सचिव विधानसभा प्रत्याशी कमलेश ओझा ने कहा बीजेपी के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरेशी का ही अपमान नहीं किया ब्लकि देश के सेना का अपमान किया है, 

पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी व शीतला पटेल ने कहा देश के सेना के लिए ऐसा अमर्यादित बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है पूर्व महासचिव बाबूलाल पनिका ने कहा बीजेपी के मंत्री को स्वयं पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए, पूर्व उपाध्यक्ष व राजबली पांडेय 

जगदीश मिस्र ने कहा बीजेपी के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों की लोगों का अपमान करना आदत सी बन गयी है इन्हें देश से माफी मंगनी चाहिए। प्रदर्शन मे लल्लू पांडे, निगम मिस्र, जितेन्द्र पांडे, राजेन्द्र भारती,रमाशंकर पासवान, एडवोकेट राजेन्द्र चौधरी ,गोपाल स्वरुप पाठक मंजू देवी, स्वतंत्र साहनी, अभिषेक त्रिपाठी, रामेश्वर यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow