पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक में व्यापारियों ने गिनाई समस्या, उत्पीड़न
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन चुर्क में सम्पन्न
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज नगर शुक्रवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें व्यापारी समस्याओं पर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने जनपद में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध की ओर पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित कराया और कहा कि आम आदमी यह कैसे जान सकता है की भरोसेमंद सुरक्षित और प्रामाणिक कौन सी वेबसाइट है और यदि साइबर हेल्पलाइन 1930 पर डिजिटल अपराध की रिपोर्ट दर्ज न हो तो क्या करें आगे उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो गई फायर एवं विद्युत सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में विद्युत सुरक्षा एवं फायर की एन.ओ.सी. तक नहीं है सभी अस्पतालों की व्यवस्था राम भरोसे है आगे श्री शर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए आगे कहा कि जिला मुख्यालय पर ना तो ट्रांसपोर्ट नगर है नहीं पार्किंग की व्यवस्था है आखिरकार व्यापारी अपने सामानों की लोडिंग एवं अनलोडिंग कैसे कराये यदि पटरी पर भी गाड़ी खड़ी करके सामान की लोडिंग एवं लोडिंग होती है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा भारी भरकम चालान कर दिया जाता है उन्होंने आगे कहा कि बढौली चौराहे पर प्राय: प्राइवेट बसों के बेतरतीब खड़ा होने की वजह से आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है। यह भी चर्चा हुई की पुलिस के लगाम लगाने के बावजूद भी हीरोइन अन्य मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है । उन्होंने कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कूड़ा निस्तारित करने के बजाय उसमें आग लगा दे रहे हैं जिससे प्रदूषण के साथ-साथ भारत के स्वच्छता अभियान पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर चारू द्विवेदी,नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, दीप सिंह पटेल, नागेंद्र मोदनवाल, नगर संयोजक अमित अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?