छठ महापर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय साधना पूरी

Nov 8, 2024 - 12:33
Nov 8, 2024 - 21:51
 0  156
छठ महापर्व पर उगते सूर्य को  अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय साधना पूरी

एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह मुखिया ने सपत्नीक दिया अर्घ्य 

प्रसाद पाने वालों की झील में रही लंबी कतार 

समाजसेवी संगठनो ने सुबह घाट पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को पिलाई चाय

सोनभद्र ब्यूरो 

हिन्द भास्कर 

सनातन धर्म में नवरात्रि और गणपति बप्पा की आराधना के बाद लोक आस्था एवं प्रकृति पूजा का यह चार दिवसीय छठ पर्व जिस तेजी से भगवान भास्कर की उदय होती किरणे पूरे धरा पर फैलती हैं ठीक उसी तरह से इस पर्व ने अपना विस्तार किया है जो अभूत पूर्व है।

 इस बार छठी ब्रतीयों ने गुरुवार की शाम आस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया तो अगले दिन शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस लोक आस्था के पर्व का समापन हो गया।

      सूर्य आराधना का महापर्व छठ, दशहरा- दीपावली के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश सहित अब वर्तमान में हिन्दुस्तान हीं नहीं पूरे संसार में जहां जहां सनातनी हिन्दू हैं बड़ा त्यौहार के रूप में मनाया जाने लगा है । दीपावली के बाद से ही नदी, तालाब के तट पर श्रद्धालुओं द्वारा वेदी बनाना शुरू हो गया था।

छठ पर्व की तमाम मान्यताएं हैं जिसमें कोई बच्चों के लिए तो कोई सुख शांति समृद्धि के लिए व्रत करता है । चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर समापन किया । शक्तिनगर विद्युत विहार कॉलोनी परिसर स्थित चिल्का झील में घाट पर काफी चहल पहल रही, मेले जैसा माहौल बना रहा । क्या आम और क्या ख़ास न ऊंच नीच की खाई न कोई भेद भाव बस एक टकटकी कब भास्कर का दर्शन हो उन्हें अर्घ्य देकर मन्नते पूरी हो की भावना नजर आई।

जैसे ही भगवान भास्कर पूर्व में अपनी सिंदूरी लालिमा बिखेरी पूरा क्षेत्र छठी मईया और सूर्य देव के जयकारे से गूंज उठा। हाथों में सूप में पूजन सामग्री लिए जल में खड़ी व्रती महिलाओं संग घर के पुरुषों बच्चों व जान पहचान,मित्र,कुटुंबियों ने दुग्ध से अर्घ्य देकर भगवान भास्कर व छठी मईया का आशीर्वाद मांगा।और यह पर्व अपने पूर्णता को प्राप्त हुआ।

इस दौरान झील में स्थापित कंट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र पर सीसी टीवी से निगाह रखी जा रही थी। स्थानीय पुलिस प्रशासन, सीआईएसफ ,निजी सुरक्षा कर्मियों एवं स्वयंसेवी संगठनों की मुस्तैदी दिखी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow