लखनऊ गोमती नगर वास्तु खंड 3में उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित
आयोजक महेंद्र महतो को लोगों ने दिया धन्यवाद
हिन्द भास्कर
लखनऊ ।
लोक आस्था एवं प्रकृति पूजा के इस छठ पर्व पर देश प्रदेश के साथ लखनऊ में भी महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई दिया।
गोमती नगर वास्तु खंड 3 में महिलाओं ने पार्क में सात नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इसका समापन के साथ महिलाएं अपने छठ व्रत का समापन की । गोमती नगर वास्तु खंड 3 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा का आयोजन किया गया । पार्क में पांच दिन से सफाई कराई गई एवं घाट बनाकर इस पूजा को बृहद रूप से मनाने के लिए छठ पूजा का कार्यक्रम महेंद्र महतो द्वारा कराया जाता है। वास्तु खंड 3 की महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया । महेंद्र महतो ने अपनी इस परम्परा को गांव से शहर में रहकर भी छठ पूजा गोमती नगर वास्तु खंड में आयोजन हर साल कराते है । टिमटिमाते दियों से बनाए गए तट प्रकाशमान हो रहा था यहां की स्थानीय महिलाओं , बेटियां,युवक और बच्चे सभी हाथ जोड़ छठी मईया के प्रति आस्था निवेदन करते रहे। मईया का आशीर्वाद लेकर देर शाम तट से घर की ओर प्रस्थान किए । छठ मैया के प्रतीक सुशोभिताओ को पुष्पों से सजाया गया । विभिन्न प्रकार के फल फूल , गन्ना ,नारियल नींबू आदि छठ मैया को समर्पित किया गया । शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय साधना का यह पर्व संपन्न हुआ।स्थानीय लोगों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
What's Your Reaction?