मनबढ़ सरहंगों का दुस्साहस,पिता पर गिरी गाज ऑपरेटर से मारपीट पर एनसीएल प्रबंधन शख्त

Sep 30, 2024 - 00:19
 0  25
मनबढ़ सरहंगों का दुस्साहस,पिता पर गिरी गाज  ऑपरेटर से मारपीट पर एनसीएल प्रबंधन शख्त

सोनभद्र ब्यूरो 

3 एनसीएल कर्मी निलम्बित 4 सरहंग का चालान 

जनपद सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की रात एनसीएल बीना परियोजना में कार्यरत डोजर आपरेटर दीपक यादव को कालोनी स्थित उसके आवास में घुसकर मनबढ़ युवकों द्वारा मारपीट करने के मामले में प्रबन्धन ने सख्त रूख किया है। मारपीट में शामिल तीन युवकों के एनसीएल कर्मी पिता तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिये गये है। उधर पुलिस ने घटना में शामिल एनसीएल कर्मी पुत्रों सहित सभी चार आरोपियों बीना कालोनी निवासी विकास चौहान पुत्र यदुनंदन चौहान,विवेक सिंह पुत्र रामजी सिंह, ऋतिक शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा व रोशन सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह कें खिलाफ एनसीआर दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। मामला कार और बाइक से जाते समय हुए विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस अन्य एंगिल से भी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात डोजर आपरेटर दीपक यादव अपने घर में बाइक अंदर कर रहा था कि कार से आए सरहंगों से किसी बात पर विवाद हुआ जिसके बाद मनबढ़ युवकों ने लाठी डंडे लात घुसा से हमला कर दिया। बीच बचाव में आए एक अन्य कर्मी को भी सरहंग युवकों ने पीट दिया । डायल 112 पुलिस के पहुंचने से पूर्व सरहंग युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना से कालोनी परिसर में हड़कंप मच गया। एनसीएल कर्मी की पिटाई से नाराज एनसीएल कर्मियों नें कार्य ठप कर जमकर हंगामा किया। प्रोजेक्ट ऑफिसर आर.एस भदौरिया व सुरक्षा प्रभारी भारतेन्दु तिवारी नें आक्रोशित कर्मियों कों समझा कर शांत कराया लेकिन एनसीएल कर्मी सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गये। आश्वाशन पर लोग कार्य पर लौटे। प्रथम पाली मे कई घंटे काम बाधित रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow