बिरसा मुंडा ने सनातन संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष किया: कौशल जी

Nov 15, 2024 - 23:47
 0  24
बिरसा मुंडा ने सनातन संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष किया: कौशल जी

सह सरकार्यवाह करेंगे अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह का उद्घाटन 

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

लखनऊ,15 नवम्बर।

जनजातीय गौरव 'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को विश्व संवाद केन्द्र जियामऊ में सामाजिक समरसता विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल व सह विभाग संघचालक भुवनेश्वर ने बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रान्त प्रचारक कौशल ने कहा कि महान क्रान्तिकारी बिरसा मुंडा ने वनवासी अस्मिता, स्वतंत्रता और संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष किया। अपना सर्वस्व भारत सनातन संस्कृति व हिंदुत्व की रक्षा के लिए अर्पण कर दिया।

सामाजिक समरसता विभाग के प्रान्त प्रमुख राजकिशोर ने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत इस बात की है कि वनवासी समाज में घुसपैठ कर रही ईसाई मिशनरियों को रोका जाए। ईसाई मिशनरियां न केवल उनका मतांतरण कर रही हैं बल्कि हिन्दू समाज से काटने का प्रयत्न कर रही हैं। 

अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे आलोक कुमार 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार 24 नवम्बर को लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस सभागार में अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह का भव्य उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के वंशज उदयराजे होलकर करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में प्रान्त प्रचारक कौशल जी व समरसता विभाग के प्रान्त प्रमुख राजकिशोर की उपस्थिति में लखनऊ विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक की गयी। प्रान्त प्रचारक ने कार्यक्रम के निमित्त प्रत्येक बिन्दुओं पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर तैयारी को अंतिम रूप दिया। 

सह विभाग संघचालक भुवनेश्वर ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन व उनके आदर्श की जानकारी नई पीढ़ी को हो सके इसलिए लखनऊ में त्रिशताब्दी वर्ष 2024—25 का भव्य आयोजन सुनिश्चित है। उन्होंने मातृशक्ति के साथ अलग से बैठककर कार्यक्रम में अधिक से अधिक मातृशक्ति की सहभागिता सुनिश्चित कराने को कहा। 

विशेष सम्पर्क विभाग की प्रान्तीय टोली के सदस्य प्रशान्त भाटिया ने कहा कि कार्यक्रम में लखनऊ विभाग की सभी सेवा बस्तियों से लोग आएं इसके लिए प्रयास करना होगा। 

इस अवसर पर लखनऊ के विभाग प्रचारक अनिल,राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त कार्यवाहिका यशोधरा,बाल संरक्षण आयोग की सदस्य शुचिता चतुर्वेदी, मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह,सह प्रान्त सेवा प्रमुख तेजभान सिंह, अभाविप के विभाग संगठन मंत्री अनुज,नूतन आफसेट की सीईओ गरिमा मिश्रा और विद्याभारती के क्षेत्र संपर्क प्रमुख राजेन्द्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow