सोनभद्र पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला

Dec 5, 2024 - 18:12
 0  57
सोनभद्र पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला

भाग रहे आरोपियों की जनता ने की पिटाई

 सदर कोतवाली क्षेत्र के रौप पंचमुखी महादेव मंदिर की घटना

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र। 

सोनभद्र जनपद के रौप स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना घटी है। मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मण दुबे 55 वर्षिय पर दो बाइक सवार पिता पुत्र ने जानलेवा हमला किया है। हमलावरों ने पुजारी पर धारदार हथियार से तीन बार हमला किया, जिससे पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना के बाद हमलावर भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी धुलाई कर दी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और हमलावरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुजारी पंडित लक्ष्मण दुबे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हमलावरों का भी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। कुछ दिनों पूर्व मंदिर में चोरी की घटना भी हुई थी, लेकिन पुलिस अब तक इसका खुलासा नहीं कर सकी है। हमले के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मामले में जानकारी ली इसी के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक को मामला दर्ज कर आवश्यक करवाई के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow