व्यापारियों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला लगाए मुर्दाबाद के नारे

May 9, 2025 - 23:21
 0  16
व्यापारियों ने पाकिस्तान का फूंका पुतला लगाए मुर्दाबाद के नारे

सोनभद्र । 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र ने शुक्रवार को नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर हिंदुस्तान के समर्थन में तिरंगा लहरा के सेना का मनोबल बढ़ाने हेतु प्रदर्शन कर संकेत दिया है कि देश का व्यापारी सरकार के साथ है व्यापारी युद्ध की दशा में सरकार को अपना हर संभव योगदान करेगा। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने बहुत हद तक आतंकवादियों का खात्मा किया है और भारत की आन बान और शान की रक्षा भी की है उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक देश की 15 से ज्यादा जगह को निशाना बनाने का जो कुत्सित प्रयास किया है उसे भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता के साथ नाकाम कर दिया जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह किया है यह उत्साहित करने वाला तो है ही साथ ही हमको सतर्क रहने की भी बहुत आवश्यकता है क्योंकि पाकिस्तान का जो आज तक का इतिहास है वह पीठ में छुरा भोंकने का आदती है। उन्होंने कहा कि पहलगाम की भीषण आतंकी घटना के बाद जब पाकिस्तान से तनाव चरम पर है तब से पूरा देश उचित प्रक्रिया की प्रतीक्षा में था समूचा राष्ट्र एक समान भावनाओं से ओत-प्रोत प्रोत है हमें अपनी पूरी क्षमता से जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए। जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह एवं नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ,नगर महामंत्री जसकीरत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पर निरंतर प्रयासों से बहु स्तरीय शिकंजा कसा जाए उसे आर्थिक, कूटनीति सभी मोर्चे पर आघात किए जाएं पाकिस्तान के जिस क्रूर एवं कुरूप चेहरे से हम हमेशा से परिचित रहे हैं वह हाल के वर्षों में विश्व के समक्ष भी बेनकाब हो चुका है वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, टीपू अली , ने कहा कि पाकिस्तान में गरीबी और कट्टरपंत की पैठ को देखते हुए वहां प्रशिक्षित आतंकियों का कभी अकाल नहीं पड़ने वाला है इसलिए हमें अपने देश को आहत करने वाले आतंकियों को निपटाते रहने के साथ उन्हें पोषित करने वाली पाकिस्तान सेना को भी दायरे में लाना भारत सरकार का सफल प्रयास है। जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा कि एक विकसित भारत और खंडित पाकिस्तान हमारी बड़ी आकांक्षाओं में है भले ही किसी देश का विखंडन सोचने में कुछ नकारात्मक भाव हो किंतु यह उन मानवीय भावों की अभिव्यक्ति ही है जो नैसर्गिक न्याय को लेकर संतुष्टि की अनुभूति कराती है जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह नगर संयोजक अमित अग्रवाल,दिल करन सिंह,अभिषेक साहू ने कहा कि वैसे तो भारत ने पाकिस्तान के होश ठिकाने लगाने के लिए सिंधु जल समझौते को स्थगित करने जैसे कई कठोर कदम उठा लिए थे लेकिन उनके खिलाफ सैन्य कार्रवाई भी आवश्यक थी केवल इसलिए नहीं की पहलगाम हमले के बाद देश आक्रोश में था बल्कि इसलिए भी की पाकिस्तान को यह पता चले कि भारत को उसे उसी भाषा में भी जवाब देना आता है जिसे वह अच्छे से समझता है

 प्रदर्शन में मुख्य रूप से कौशल शर्मा, प्रितपाल सिंह राजेश जायसवाल, प्रशांत जैन, जसकीरत सिंह, शरद जायसवाल, अमित अग्रवाल, टीपू अली, प्रतीक केसरी अभिषेक साहू ,दिल करन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow