ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी 1 लाख 50 हजार रुपये से भरा बैग किया वापस

देवा सरकार ।
हिन्द भास्कर
चकिया, चन्दौली।
ग्राम पंचायत भीषमपुर के निवासी ऑटो चालक संतोष गुप्ता ने दिखाया दरिया दिली। ऑटो चालक संतोष गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से यात्री अनिल को वाराणसी मछोदरी की यात्रा कराया इस दौरान अनिल अपना बैग ऑटो में भूलकर ही निकल पड़े। इसके कुछ ही समय बाद ऑटो चालक संतोष गुप्ता की नजर यात्री के छूटे बैग पर पड़ा तो उन्होंने बैग को चेक किया तो बैग में 1 लाख 50 हजार रुपये व कपड़े मौजूद थे। ऑटो चालक संतोष गुप्ता ने ईमानदारी दिखाते हुए यात्री अनिल के बैग को लेकर स्टेशन पहुच गए कुछ समय इंतजार के बाद यात्री अनिल व ऑटो चालक संतोष गुप्ता की मुलाकात पुनः हुआ मुलाकात होते ही ऑटो चालक संतोष गुप्ता ने यात्री अनिल के बैग को सुरक्षित वापस कर दिया। यात्री अनिल अपने बैग में 1 लाख 50 हजार रुपये व सामान को सुरक्षित पाकर काफी खुश हुए व ऑटो चालक संतोष गुप्ता की ईमानदारी पर खुश होकर 500 रुपये अनिल ने ईनाम के रूप में ऑटो चालक संतोष गुप्ता को दिया। आज के इस दौर में ऑटो चालक संतोष गुप्ता की ईमानदारी को देखकर चकिया विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने ऑटो चालक संतोष गुप्ता के दरियादिली व ईमानदारी की सराहना किया। सिकंदरपुर प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि ईमानदारी जीवन का सबसे बड़ा धन है वही प्रधान संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने ऑटो चालक संतोष गुप्ता के ईमानदारी को श्रेष्ठ आचरण बताया। ग्राम पंचायत भीषमपुर के प्रधान अरविंद गुप्ता ने कहा कि ऑटो चालक संतोष गुप्ता की ईमानदारी पर सभी ग्रामवासियों को गर्व है।
What's Your Reaction?






