भाजपा सोनभद्र सभी मंडल अध्यक्षों की घोषणा, शक्तिनगर से देवेंद्र गुप्ता तो अनपरा से प्रमोद शुक्ला को जिम्मेदारी
भाजपा संगठन द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने चारों विधानसभा के सभी 20 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र ।
भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के चारों विधानसभाओं की 20 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की 29 दिसंबर को भाजपा संगठन द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने सूची जारी कर जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी। जनपद के अंतिम छोर शक्ति नगर मंडल की जिम्मेदारी जहां देवेंद्र कुमार गुप्ता को दी गई है वहीं ऊर्जांचल की महत्वपूर्ण मंडल अनपरा की जिम्मेदारी तेज तर्रार मिलनसार कार्यकर्ता प्रमोद कुमार शुक्ला को देकर संगठन ने विश्वास जताया है। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज मंडल की जिम्मेदारी विनय कुमार श्रीवास्तव को तो जनपद के दूसरे छोर घोरावल विधानसभा में घोरावल मंडल से श्रीमती सीमा गुप्ता शिव द्वार से विमलेश चौबे मधुपुर विजय चौहान गौरी शंकर रामबली मौर्य शाहगंज मनीष कुमार पटेल और कर्मा आशुतोष सिंह अंकुर मंडल अध्यक्ष निर्वाचित हुए। रॉबर्ट्सगंज के रामगढ़ (चतरा) से योगेंद्र बिंद नगवा से लक्ष्मीमन देव खरवार, चूर्क से दिलीप कुमार चौबे कोन रामलाल चेरो डाला से संदीप सिंह ओबरा विधानसभा की चोपन से भगवान दास (संजय केसरी) ओबरा से शिवनाथ जायसवाल रेणुकूट हरिराम छवि दुद्धी विधानसभा से दुद्धी से दीपक कुमार शाह बिंढमगंज से वीरेंद्र चौधरी बभनी से लालकेश कुशवाहा के ऊपर संगठन ने विश्वास जताते हुए मंडल की जिम्मेदारी डाली है इसी के साथ हर मंडल से एक-एक जिला प्रतिनिधि का नाम भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित किया गया है जिसमें शक्ति नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव को जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है इसी प्रकार अनपरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा जिला प्रतिनिधि बनाए गए हैं अधिकांश पूर्व अध्यक्षों को जिले में जिला प्रतिनिधि बनाकर उनको सम्मान देने का प्रयास संगठन द्वारा किया गया है सूची जारी होने के बाद मंडल अध्यक्ष बनाए गए व्यक्तियों के समर्थकों में खुशी का माहौल है एवं बधाइयां शुरू हो गई है।
What's Your Reaction?