वृष राशि का वार्षिक राशिफल

सावधान हो जाएं वृष राशि के लोग

Dec 29, 2024 - 22:24
Dec 30, 2024 - 18:41
 0  64
वृष राशि का वार्षिक राशिफल

कैसा रहेगा नववर्ष 2025

वार्षिक राशिफल 2025

________नव वर्ष 2025 के वार्षिक राशिफल में वृषभ राशिफल के जातक जाने अपना भविष्यफल काशी के प्रकांड विद्वान ज्योतिषिचार्य धीरेंद्र मनीषी जी से hindbhaskar.in पर-

__________________

वृषभ राशि--

 

______________

 

अप्रैल माह में खर्च की अधिकता एवं जून में वित्तीय लाभ के योग।

 स्वास्थ्य की दृष्‍टि से साल 2025 अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के लिए भी ठीक वर्ष है। अविवाहितों के लिए विवाह योग और दांपत्‍य में सुख शांति रहेगी। इस वर्ष व्यवहार एवं वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। हालांकि, हृदय एवं रक्तचाप की पुरानी दिक्कतें उभर सकती हैं। इसके अतिरिक्त ऐसी कुछ बीमारियां परेशानी दे सकती हैं, जिनका मूल कारण किसी अंग का समस्याग्रस्त होना हो। मौसमी बीमारियों से भी सावधान रहें। विद्यार्थियों के लिए साल बेहतर रहेगा, अगस्त से पूर्व आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। अध्ययन में एकाग्रता बनी रहेगी। हालांकि, अगस्त के बाद कुछ अनुचित निर्णय आपको प्रभावित कर सकते हैं। दिसंबर माह के आते-आते पढ़ाई में स्थितियां प्रतिकूलता लिए हुए हो सकती हैं। इस वर्ष रोजमर्रा के जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा। सामाजिक संपर्क प्रारंभिक दिनों में आपकी प्रतिष्ठा को प्रभावित कर सकते हैं। व्यवहार एवं वाणी पर आपको संयम रखना चाहिए। सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। उच्च स्तरीय व्यक्तियों से संपर्क बढ़ेंगे। एक ओर जहां सेहत और ज्ञान का मार्ग ठीक रहेगा वहीं, दूसरी ओर विरोधी परेशान कर सकते हैं। शत्रु एवं प्रतियोगियों की कार्रवाई से आप पीड़ित रह सकते हैं और आर्थिक हानि भी उठानी पड़ सकती है। वर्ष 2025 आपके दाम्पत्य जीवन के सुख की दृष्टि से शुभ रहना चाहिए। अविवाहितों के लिए विवाह योग बन रहे हैं। साथ ही जिन व्यक्तियों का विवाह हो गया है, उन्हें जीवनसाथी से सहयोग एवं स्नेह मिलेगा।

 

ज्योतिषीय सुझाव- वृष राशि के जातक- मां दुर्गा का आराधनाअवश्य करें। -गलत कार्यों एवं मांस मदिरा से दूर रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow