वार्षिक राशिफल में जानें भविष्य का हाल
मेष राशि का वार्षिक राशिफल
कैसा रहेगा आपका नववर्ष 2025
वार्षिक राशिफल में मेषराशि के जातक जाने अपना 2025 का भविष्यफल ।
काशी के प्रकांड विद्वान ज्योतिषाचार्य आचार्य धीरेंद्र मनीषी से hindbhaskar.in पर-
___________________
मेष राशि -
मेष राशि के जातक को
जुलाई मास देगा आपको विशेष लाभ और नवम्बर महीने में नुकसान होने की संभावना।
मेष राशि वालों के लिए वर्ष 2025 मिला जुला रहेगा। कुछ खुशियां और कुछ परेशानियां लाएगा। नया वाहन खरीद सकते हैं, पर स्वास्थ्य चिंता का विषय रहेगा। दांपत्य जीवन में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मान सम्मान बनाये रखने का प्रयास करें। आपके लिए यह वर्ष मध्यम फलदायक यानी मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा। ऐसे लोग जो कुछ समय से हदय रोग से पीड़ित थे, उनकी स्थिति में सुधार होगा। मेष राशि वालों को इस वर्ष पर्याप्त पारिवारिक सुख मिलेगा। परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होने की संभावना है और वाहन आदि क्रय करने के योग भी बन रहे हैं। जो व्यक्ति नवीन गृह की तलाश में हैं, उनकी यह तलाश इस वर्ष पूरी हो सकती है। अचल संपत्ति से भी लाभ के योग बन रहे हैं, किंतु जोखिम पूर्ण निर्णय से बचने का प्रयास करें। इस वर्ष आपको शत्रु अधिक परेशान कर सकते हैं। उनकी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई से धैर्यपूर्वक एवं विधिपूर्वक शांति का अनुसरण करते हुए निपटाना चाहिए, अन्यथा मुकदमेबाजी हो सकती है। कहीं ना कहीं कर्ज के जाल में फंसने से बचना चाहिए। इस वर्ष मेष राशि वाले विद्यार्थियों को अध्ययन में व्यवधान उत्पन्न होगा, इसलिए विद्यार्थियों को पूर्ण एकाग्रता के साथ अध्ययन करने की सलाह दी जाती है। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा, किंतु दिवाली के आसपास विशेष सतर्कता की आवश्कता है। इस अवधि के दौरान जीवनसाथी का स्वास्थ प्रभावित हो सकता है।
ज्योतिषीय सुझाव- मेष राशि के जातक इस वर्ष क्रोध पर नियंत्रण रखें । -हनुमान जी की पूजा से विशेष लाभ होगा ।
What's Your Reaction?