Monsoon Alert: अगस्त में झमाझम बारिश,रिहंद डैम के 7 फाटक खुले, बिहार में अलर्ट घोषित

Aug 28, 2024 - 22:45
 0  106
Monsoon Alert: अगस्त में झमाझम बारिश,रिहंद डैम के 7 फाटक खुले, बिहार में अलर्ट घोषित
Monsoon Alert: अगस्त में झमाझम बारिश,रिहंद डैम के 7 फाटक खुले, बिहार में अलर्ट घोषित

सोनभद्र ब्यूरो 

पूरे देश में जिस तरह से इस वर्ष बारिश ने तहलका मचाया उससे सोनभद्र और सिंगरौली जनपद भी अछूता नहीं रहा। अगस्त महीने में झमाझम बारिश का परिणाम यह हुआ कि महीने का अंत आते-आते बुधवार 28 अगस्त को रिहंद जलाशय के पिपरी स्थित डैम के सात फाटक खोलना पड़ गया। विदित हो कि विगत 2016 में अत्यधिक वर्षा होने के कारण रिहंद डैम के फाटक खोलने पड़े थे, इसके बाद इतनी बारिश नहीं हुई कि वह खतरनाक लेवल तक डैम को भर सके परंतु इस वर्ष इस क्षेत्र के साथ-साथ इस डैम के कैचमेंट एरिया मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ इलाके में भी अच्छी बारिश हुई जिससे ऐसी स्थिति हुई है। इससे पहले ओबरा डैम के भी मंगलवार को दो फाटक 8 एवं 9 को खोला गया था । इस डैम का लेवल 193 फीट  बना हुआ है लेकिन रिहंद डैम के फाटक खोलने से ओबरा डैम पर वाटर लेबल का दबाव बढ़ गया और देर शाम उसके पांच फाटक खोलने पड़ गए। 

  विदित हो कि रिहंद डैम का पूर्व में लेवल 880 फीट था जो डैम की सुरक्षा को देखते हुए 870 फीट निर्धारित कर दिया गया है और वर्तमान में बुधवार को सुबह इसका लेवल 869 फीट से ऊपर पहुंच गया जिसके कारण डैम में पानी का लेवल लगातार बढ़ने को देखते हुए यूपी सिंचाई विभाग (पिपरी) के अधिकारियों द्वारा उक्त डैम के सुबह 8:00 बजे एक फाटक और उसके बाद दोपहर में दूसरे फाटक को खोलने का निर्णय लिया गया। लेकिन लगातार डैम में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शाम होते होते एशिया के विशालतम जलाशयों में से एक रिहंद डैम के सात फाटक खोलने पड़ गए। ऐसे में इस जलाशय का पानी ओबरा डैम होते हुए सोन नदी में प्रवाहित होने से इसका असर सीधे बिहार की राजधानी पटना को प्रभावित करता देख सोन नदी के तटवर्ती इलाके सहित बिहार सरकार को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।जिस तरह से पानी बढ़ रहा है ऐसा ही रहा तो और भी फाटक खोलने पड़ सकते हैं।उधर वर्षों बाद रिहंद डैम के फाटक इतनी अधिक संख्या में खुलने और उसके कलरव को सुनने देखने की लालसा लिए लोग डैम के किनारे पहुंचने लगे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow