रंगारंग प्रस्तुति ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा
डांडिया नृत्य में कुलपति ने किया प्रतिभाग
जन्माष्टमी के रंग में दीक्षान्त की उमंग
हिन्द भास्कर, गोरखपुर।
दिनांक 28 अगस्त,2024
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत सप्ताह समारोह के अंतर्गत व्यवसाय प्रबंधन विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी थीम पर आधारित था।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति महोदया ने दीप प्रज्वलित कर किया। विभागाध्यक्ष, व्यवसाय प्रशासन प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विभाग के छात्रों द्वारा आयोजित डांडिया नृत्य में कुलपति महोदया ने भाग लेकर उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में विभाग के निरंतर प्रगति के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन समन्वयक प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न पदाधिकारी, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय प्रो. राजेश सिंह, दीक्षान्त समारोह की समन्वयक प्रो. नंदिता आई. पी. सिंह, मेजर (प्रो.) विनीता पाठक , डॉ. मीतू सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. हर्षदेव वर्मा, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. प्रतिमा जायसवाल, डॉ. सुमन तथा व्यवसाय प्रशासन विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?