पीएम मोदी जिंदाबाद के नारों के साथ अधिवक्ताओं ने मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया

May 7, 2025 - 22:43
 0  11
पीएम मोदी जिंदाबाद के नारों के साथ अधिवक्ताओं ने  मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया

सोनभद्र। 

जनपद न्यायालय सोनभद्र परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन लाल यादव की अगुआई में अधिवक्ताओं ने भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर अभियान से पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर आक्रमण करने पर भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए और एक दूसरे अधिवक्ता को मिठाई बांट कर जश्न मनाया।। अधिवक्ता रोशन लाल यादव ने कहा सटीक समय पर भारतीय सेना ने पहलगाम के हत्यारों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध का आगाज कर दिया है, पहलगाम घटना में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 28 निर्दोष देश वासियों की आत्मा को निश्चित रूप से भारतीय सेना की इस कार्यवाही से श्रद्धांजलि अर्पित हुई।। यह भी कहा कि देश वासियों को भरोसा है कि भारतीय सेना समूचे पाकिस्तान में घुस कर उनके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर देगी।। रोशन लाल यादव ने जमकर भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे अधिवक्ताओं से लगवाया और सभी को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया।। मौके पर अधिवक्तागण रामचंद्र सिंह, गया नाथ मौर्य, बब्बन सिंह यादव, प्रभात कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश, सुनील मालवीय, रामकेश पाल, धीरेन्द्र पटेल, बबुनदर सिंह, आशीष कुमार पांडेय, पवन शर्मा, श्री राम पाण्डेय, परमानंद मौजूद थे।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow