एनसीएल ने टीबी उन्मूलन की दिशा में “निक्षय पत्र” कार्यक्रम का किया शुभारंभ

May 7, 2025 - 21:52
 0  15
एनसीएल ने टीबी उन्मूलन की दिशा में “निक्षय पत्र” कार्यक्रम का किया शुभारंभ

सोनभद्र।

सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 'निक्षय पत्र' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु उन्हें उचित पोषण एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना है। 

एनसीएल की “निक्षय पत्र” पहल के तहत सिंगरौली परिक्षेत्र में 6 माह की अवधि तक टीबी रोगियों को फूड बास्केट का वितरण किया जाएगा जिसमें पौष्टिक आहार जैसे मूँगफली, चना, आटा, दाल और तेल जैसी सामग्री शामिल है। कार्यक्रम के पहले दिन ही 100 लोगों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। 

गत मंगलवार को आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधायक रामनिवास शाह, जिला कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, स्थानीय जन प्रतिनिधि, सीएमओ डॉ. एन. के. जैन, जिला क्षय अधिकारी, डॉ. विशेष सिंह और सीएमएस, एनसीएल, डॉ. विवेक खरे, डॉ. डी. जे. बोरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि सिंगरौली परिक्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से एनसीएल ने 5 फरवरी, 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल के साथ एमओयू किया था। इस एमओयू के अंतर्गत एनसीएल ने सीएसआर मद से 4.63 करोड़ रुपये खर्च कर सिंगरौली में टीबी रोग के त्वरित निदान के लिए सीबीएनएएटी/एनएएटी मशीन स्थापित की है। साथ ही, दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) भी संचालित की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow