'मां' एक ऐसा शब्द है जिसमें पूरा ब्रह्मांड समाहित है- राजेंद्र प्रसाद

सोनभद्र।
शनिवार को मदर्स डे की पूर्व संध्या पर "प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल" में मदर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर भावनाओं से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें L.K.G. से कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं द्वारा 'जन्म जन्म एवं उंगली पड़कर मैं चला' के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इन गानों पर नृत्य ने बच्चों के माताओं के हृदय को छू लिया।
विद्यालय के प्रबंधक 'राजेंद्र प्रसाद जैन' एवं उनकी पत्नी 'ज्योति जैन' के द्वारा बच्चों की माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन ने कहा कि 'मां एक ऐसा शब्द है जिसमें पूरा ब्रह्मांड समाहित है, मां बच्चों की पहली गुरु होती हैं, मां की ममता, त्याग, प्रेम और बलिदान की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। मदर्स डे का यह दिन विश्व भर में मां के सम्मान में मनाया जाता है, और मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का माध्यम बन गया है। अंबर उपाध्याय के द्वारा कहा गया की 'मातृ दिवस का उद्देश्य केवल एक दिन मां को सम्मान देना नहीं बल्कि यह याद दिलाना है कि मां का सम्मान जीवन में सबसे ऊंचा है और उन्हें प्रतिदिन आदर देना चाहिए'। कार्यक्रम का समापन भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण के साथ हुआ। बच्चों के माताओं के द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत प्रसन्सा कि गयी। इस अवसर पर संतोष कुमार पांडेय, सुरेंद्र यादव, अनीता सोनी, राजनंदिनी चौबे, रागिनी दुबे, सीता पांडेय एवं बच्चों की माताएं उपस्थिति रहीं।
What's Your Reaction?






