तहसीलदार के विरुद्ध सोनभद्र बार एसोसिएशन ने खोला मोर्चा
सदर तहसीलदार के विरुद्ध न्यायिक,प्रशासनिक कार्यों की जांच की मांग
स्थानांतरण न होने तक तहसील न्यायालय के वहिष्कार का ऐलान
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र।
जनपद के सदर तहसील में बुधवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के द्वारा तहसीलदार का स्थानांतरण कर उनके न्यायिक व प्रशासनिक कार्य का जाँच कराये जाने सम्बन्धित पत्रक जिलाधिकारी को दिया गया साथ ही जब तक तहसीलदार सदर का स्थानांतरण नहीं होता उनके न्यायालय के बहिष्कार का भी निर्णय लिया गया।
बीते 16 नवम्बर को तहसीलदार सदर के खिलाफ भ्रष्टाचार से सम्बन्धित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था किन्तु अब तक कोई कारवाई न होने के कारण अधिवक्ता और वादकारियों में क्षोभ व्याप्त है।जिसके कारण उनके न्यायालय का अनिश्चित कालीन बहिष्कार होना सुनिश्चित है।
सोनभद्र बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नही हो जाता तब तक उनके न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा तहसीलदार का विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी किया गया।
प्रदर्शन के दौरान संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने बताया कि सदर तहसील आदर्श तहसील है जहाँ भ्रष्ट अधिकारी का होना सरकार के पारदर्शिता पर कुठाराघात है।
इस मौके पर विनोद कुमार शुक्ल, मनीष चतुर्वेदी, शक्ति सेन, योगेश द्विवेदी, पवन सिंह,पंकज सिंह यादव, सुनील सिंह,वीरेंद्र सिंह, अखिलेश पाण्डेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?