रेनुसागर में दो दिवसीय शरद मेला 7 दिसम्बर को
हिन्द भास्कर
अनपरा, सोनभद्र।
दिशिता महिला मंडल के तत्वावधान में हिण्डालको रेनुसागर के आवासीय परिसर में स्थित आदित्य विडला इंटरमीडिएट कालेज में 7 दिसम्बर को दो दिवसीय शरद मेला का भव्य आयोजन किया गया।उक्त आशय की जानकारी देते हुये दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने देते हुये बताया कि मेले का शुभारंभ 7 दिसम्बर को सायं 5 बजे होगा।यह मेला 8 दिसम्बर तक चलेगा।दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने रेनुसागर एवं आस-पास के ग्रामीण आँचल में निवास करने वालों से अपील करते हुये कहा कि दिशिता महिला मंडल द्वारा आयोजित शरद मेले भारी संख्या में आयें और लुत्फ उठाइये तथा ढेर सारे इनाम जीत कर जाइये।मेले मेले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को साइकिल द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ट्राली बैग तीन सेट एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को एयर फ्रायर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?