संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने मनाया अधिवक्ता दिवस
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोंनभद्र।
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में भारत रत्न सम्मान से सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संविधान सभा के अध्यक्ष भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर महासंघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र की अध्यक्षता में नगर स्थित कार्यालय में बड़े ही उत्साहपूर्वक अधिवक्ता दिवस मनाया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र एवम अन्य उपस्थित अधिवक्ताओं ने डा राजेंद्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने कहा कि हम अधिवक्ताओं को अधिवक्ता समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए डा राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य महान अधिवक्ताओं के जीवन चरित्र का जीवन में अनुकरण करना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश संगठन सचिव उमापति पांडेय ने कहा कि किसी भी महापुरुष की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम उन महापुरूषों के उच्च आदर्शों को आत्मसात कर अपने ब्यवहारिक जीवन में उतारे।इस अवसर पर अधिवक्ता जनार्दन पांडेय, अधिवक्ता महेश पांडेय, अधिवक्ता प्रदीप धर दिवेदी सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?