नहाय खाय से शुरू खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ

Nov 6, 2024 - 18:33
Nov 6, 2024 - 19:31
 0  33
नहाय खाय से शुरू खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ

अस्ताचल गामी पश्चात उदयाचल भास्कर को अर्घ्य देकर पूरा होगा व्रत 

हिन्द भास्कर 

 सोनभद्र ब्यूरो 

लोक आस्था का सूर्य षष्ठी डाला छठ पर्व नहाए खाए के साथ पूरी श्रद्धा विश्वास आस्था और समर्पण के साथ प्रारंभ हो चुका है । बुधवार पंचमी तिथि को खरना व्रत बखीर और रोटी का सेवन कर व्रती महिलाएं पुत्र और पति की सुख समृद्धि की कामना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ कर रही है जो सूर्य षष्ठी गुरुवार की शाम आस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ देने व रात्रि जागरण पश्चात उदय होते भगवान भास्कर को अर्घ देकर अपना व्रत पूर्ण करेंगी।

 इस अद्भुत लोक आस्था के पर्व को मनाने हेतु बाजारों में प्रकृति से उत्पन्न फल फुल की दुकानों के साथ ही पूजा में उपयोग होने वाली डलिया,सूप, गन्ना,नारियल, कंदा,नींबू, मूली, पान सुपाड़ी धूप दीया लौंग इलायची,कोशी,कलश आदि की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है।

जनपद सहित ऊर्जांचल में परियोजनाओं की कालोनियों सहित ग्रामीण बस्तियों में भी इस पर्व को मनाने हेतु तैयारी पूर्ण हो चुकी है। शक्तिनगर चिल्का झील, कोटा वोट प्वाइंट,खड़िया चैतन्य वाटिका कृत्रिम झील, बीना राम जानकी मंदिर तालाब,अनपरा कौआ नाला छठ घाट सहित कई स्थानों पर इस पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। इस पर्व की एक विशेषता यह भी है कि इसमें व्रती परिवार के साथ ही आस पड़ोस, मित्र, जान पहचान वाले भी पूरी श्रद्धा,शुद्धता के साथ सम्मिलित होना अपना सौभाग्य समझते हैं 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow