मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने धरना देकर बुलंद किया आवाज

May 1, 2025 - 22:37
 0  17
मांगो को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने  धरना देकर बुलंद किया आवाज

हिन्द भास्कर 

सोनभद्र। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में जनपद के सभी 10 ब्लाक के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।

शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी। शिक्षक संघ के प्रमुख सदस्य धनश्याम सिंह, , शिवशंकर, शिखा सिंह, इंदू सिंह, बृजबाला सिंह, अखिलेश सिंह गुंजन, सूर्यप्रकाश सिंह आदि ने हमारी प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल है। साथ ही 2014 के बाद से रुकी शिक्षकों की पदोन्नति, चयन वेतनमान में देरी और जीपीएफ भुगतान की फीडिंग जैसी समस्याएं भी है। शिक्षक नेता संजय सिन्हा, कृष्णकुमार, राज प्रताप सिंह, अजय कुशवाहा, राजेश प्रेमी, मनोरमा सिंह आदि ने कहा कि सरकार उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली न होने से भविष्य की आर्थिक सुरक्षा प्रभावित हो रही है। सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह, वकील अहमद, रुद्र मिश्रा, तैयब अंसारी आदि ने कहा कि जीफीएफ फीडिंग की समस्या से सेवानिवृत शिक्षकों को भुगतान में परेशानी हो रही है। प्रदर्शन में महिला शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने पदोन्नति और वेतन संबंधी समस्याओं को उठाया। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि सात दिन में मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। शिक्षिका शिखा सिंह ने बताया कि विसंगतियों के कारण शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर रमेश, बीएन सिंह, राज मोहन, अमिय कुमार, यक्षपाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow