‘एनसीएल परिवार ने खनिक अभिनंदन दिवस पर श्रमवीरों को किया नमन’

‘कार्य और कर्मी का सम्मान’ है सफल कार्य संस्कृति की नींव’ : बी. साई राम
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र।
गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में खनिक अभिनंदन दिवस-2025 के अवसर पर मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, श्रमिक संघों के जेसीसी सदस्य- सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्याम धर दूबे, एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई महासचिव, सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मियों ने शहीद स्मारक एवं खनिक प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर देश की ऊर्जा आपूर्ति हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले ऊर्जा वीरों को नमन किया।
इस दौरान सीएमडी बी. साईराम ने अपने उद्बोधन में एनसीएल परिवार एवं हितग्राहियों को “खनिक अभिनंदन दिवस” की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कर्मी और कार्य दोनों के सम्मान की कार्य संस्कृति को आत्मसात करने हेतु आह्वान किया। इसके अतिरिक्त उन्होनें कोल इंडिया के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने के आलोक में इस खनिक अभिनंदन दिवस को अलग और अहम बताया l उन्होंने एनसीएल की शानदार विभागीय क्षमता उत्कृष्टता का ज़िक्र करते हुए सभी कर्मियों के अभूतपूर्व योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में पदस्थ 58 उत्कृष्ट कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में खनिक अभिनंदन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस अवसर पर विभिन्न संवर्गों में 270 पात्र एनसीएल कर्मियों को पदोन्नति भी मिली है।
गौरतलब है कि ‘खनिक अभिनंदन दिवस’ पर केन्द्रीय कार्यक्रम का आयोजन एनसीएल स्टेडियम, सिंगरौली में किया जाएगा जिसमें विभिन्न परियोजना व उत्कृष्ट कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा
What's Your Reaction?






