एनटीपीसी गोल्डन जुबली वर्ष पर सिंगरौली विद्युत गृह में उभरते सितारे का जलवा

विद्युत गृह आवासीय परिसर स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम
बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा का स्टेज शो
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र ।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन एनटीपीसी के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एनटीपीसी की देशभर की परियोजनाओं में उत्साह उमंग के साथ मनाने का क्रम चालू है इसी उपलक्ष्य में बीते दिनों बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा का स्टेज शो कार्यक्रम था जिसमें मुंबई से आए सिंगर प्रज्योत सिंह के साथ ही शक्तिनगर सोनभद्र के सिंगिंग की दुनिया में अपने आवाज का जादू बिखेरने वाले साहिल मिश्र को भी स्टेज शेयर कर गाने का मौका एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सिद्धार्थ मंडल के विशेष कृपा से प्राप्त हुआ।
साहिल मिश्र ने शंकर महादेवन द्वारा कंपोज
मितवा कहे धड़कने तुझसे क्या ?
सुना कर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खचाखच मौजूद श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।
क्या महिला क्या बच्चे पुरुषों तक को वाह वाह करने और ताली बजाने पर विवश कर दिया।
अंत में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा ने मुन्नी बदनाम हुई, मेरे फोटो को सीने से चिपकाले सैंया फेविकोल से , टिंकू जिया , अनारकली डिस्को चली,पल्लो लटके,आंख पे चश्मा डाल के जैसे हिट गानों पर महिला बच्चे पुरुषों को थिरकने पर विवश कर दिया।
इससे पहले एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के मुखिया राजीव अकोटकर , वनिता समाज अध्यक्षा पीयूषा अकोटकर, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सिद्धार्थ मंडल संघ परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों व उर्जांचल की विभिन्न परियोजनाओं से आमंत्रित अतिथियों ने
दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात एनटीपीसी गीत अंधकार की घोर निशा में ज्योति किरण बनकर हम आए गाए गए और
गणपति वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ जो मध्य रात्रि तक विद्युत गृह आवासीय परिसर के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों को खूब झुमाया। गाने की शुरुआत मुंबई से आए सिंगर प्रज्योत सिंह - दिल से रे और तू जो मिला से प्रारंभ हुआ।अंत में ममता शर्मा के गाने से कार्यक्रम का समापन हुआ,
उक्त कार्यक्रम में एनटीपीसी की उर्जांचल की तीनों इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मेघा पावर परियोजना प्रमुख अनपरा आनंद कुमार सिंह, हिंडालको रेनू पावर हेड ए के सिंह सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी आसपास की महिलाएं पुरुष बच्चे एवं आसपास के भारी संख्या में दर्शन श्रोता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






