एनटीपीसी सिंगरौली ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

Dec 7, 2024 - 17:02
 0  7
एनटीपीसी सिंगरौली ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र 

एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली ने बीते 6 दिसंबर 2024 को बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों के रोशनी के प्रतीक के रूप में द्वीप प्रज्ज्वलित किया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित डॉ. अंबेडकर भवन में आयोजित किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन के नैतिक मूल्यों को याद करते हुए डॉ. ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक, नैगम सामाजिक दायित्व, एनटीपीसी सिंगरौली ने कहा की, "डॉ. अंबेडकर के अथक प्रयास और सामाजिक न्याय के लिए किए गए योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उनके विचार और आदर्श समाज में समानता और समरसता की ओर प्रेरित करते हैं।"

इस अवसर पर एनटीपीसी परियोजना के एस के वर्मा, अपर महाप्रबंधक, एमजीआर, आर पी मीना, उप महाप्रबंधक, तकनीकी सेवाएँ, स्थानीय संजीवनी चिकित्सालय के डॉ ब्रिज लाल, आर एस राम, महासचिव, अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति, एनटीपीसी के अन्य कर्मचारीगण, डॉ. अंबेडकर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा आम जनमानस आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow