लोक आस्था के पवित्र पर्व छठ घाटों पर दिखी भक्ति की पराकाष्ठा
रंग बिरंगे परिधान, नंगे पग, सिर पर प्रसाद की डलिया और लोक गीतों की गूंज
अनेकता में एकता की बेमिसाल भक्ति का संगम
अमरेश मिश्र
हिन्द भास्कर
सूर्य षष्ठी डाला छठ के अवसर पर क्या यूपी , बिहार देश के हर कोने से एक हीं भक्ति की शक्ति साधना नजर आती दिखी। यूपी के सोनभद्र जिला जो पांच प्रदेशों की सीमाओं से जुड़ा है वहां हर नदी , तालाब से सूर्य षष्ठी डाला छठ के गीतों की गूंज सुनाई देती रही। जनपद के अंतिम छोर पर शक्तिनगर में आधा दर्जन स्थानों पर छठ व्रती महिलाओं ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया परन्तु स्थानीय एनटीपीसी सिंगरौली के विद्युत विहार आवासीय परिसर स्थित चिल्का झील में छठ व्रती महिलाओं के साथ दर्शनार्थियों का रेला दोपहर बाद से ही कॉलोनी परिसर एवं आसपास की बस्तियां बाजारों से पुरुषों महिलाओं का झुंड नंगे पग लोकगीत गाते सर पर पूजा प्रसाद की डलिया उठाए कंधे पर गन्ने लिए झीलों की तरफ जाते दिखे । झील में बैंड बाजों के बीच
एनटीपीसी प्रबंधन ने जहां कंट्रोल रूम स्थापित कर रखा था, महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु टेंट की व्यवस्था कर रखी थी वही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लोगों को भीड़ में तरह-तरह के सुरक्षात्मक निर्देश दिए जाते रहे।
शाम 5:30 बजे जैसे ही भगवान भास्कर आस्ताचलगामी हुए नर नारी और बच्चों संग व्रती महिलाओं ने झील में उतर कर भगवान भास्कर की आराधना करते हुए उन्हें पुनः उदय होने की मंगल
कामना के साथ अर्थ देकर अस्ताचलगामी सूर्य की आराधना की। बहुत सारे छठव्रती जहां अपने घरों में लौट कर वहां रात्रि जागरण व कोसी भरने की परंपरा निभाई वही अधिकाधिक छठी ब्रतीयों ने परिवार संघ झील में ही रात्रि जागरण किया। झील में स्वर संगम म्यूजिकल समिति द्वारा जहां जागरण कार्यक्रम किया गया वहीं कंट्रोल रूम के खोया पाया केंद्र के माध्यम से बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया । पुलिस, सीआईएसफ एवं निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ कई स्वयंसेवी वॉलिंटियर्स भी इस लोक आस्था के पर्व को निर्विघ्न संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते देखे गए।
उक्त पर्व में परियोजना मुखिया राजीव अकोटकर, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सिद्धार्थ मंडल सहित वनिता समाज की अध्यक्षा सहित अन्य सदस्याओं ने शिरकत कर अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को नमन किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
What's Your Reaction?