आस्था का जन सैलाब उमड़ा ; छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
छठ घाटों पर रहे सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
कैंपियरगंज। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा में छठ घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। गुरूवार को शाम चार बजे से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नगर पंचायत चौमुखा कस्बा, राम जानकी मन्दिर,जनकपुर, बसंत पुर,कैम्पियरनगर,मछलीगांव,भौराबारी,खड़खडिया,महावनखोर , रावतगंज ,रामचौरा तथा राप्ती एवं रोहिन नदी तट के छठ घाटों पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और बेदी पर पूजा अर्चना कर पुत्रों के सुखद एवं मंगलमय की कामना किया।
मन्दिर स्थित पोखरों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां छठव्रती महिलाओं ने धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना किया।छठ घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रही। एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य,तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि गोपाल सिंह,प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता , नायब तहसीलदार हंसराज प्रसाद, वरिष्ठ समाजसेवी ननकू सिंह,एस एस आई एस.के. शर्मा,ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष चौधरी, अवनीश कुमार ,चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, रुद्र प्रताप सिंह ,उमा शंकर सहित अन्य राजस्व व पुलिस कर्मी भ्रमणशील रहें।
What's Your Reaction?