आयोजित हुई स्वनिर्मित राखी प्रतियोगिता

Aug 18, 2024 - 22:53
 0  38
आयोजित हुई स्वनिर्मित राखी प्रतियोगिता

पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज में हुआ राखी प्रतियोगिता का आयोजन 

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

   विगत दिनांक 16/8/24 को पं०ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पी०जी० कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया की छात्राओ ने गृहविज्ञान द्वारा आयोजित स्वनिर्मित राखी( रक्षाबन्धन)प्रतियोगिता मे भाग लिया। छात्राओं ने मोती , बिट्स, स्टोन, रक्षा सूत्र आदि से राखी बनाई।फूलों की राखी, रुद्राक्ष की राखी , साटन रिबन की राखी विशेष रही। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राम सांवले मिश्र एवं बी०एड० विभाग से श्रीमती वन्दना पाण्डेय ने निर्णय लेकर सभी छात्राओ के प्रयास एवं लगन की सराहना करते हुए सदैव सफलता की कामना की एवं निर्णय सुनाया ।गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने कम लागत मे राखी बनाना भी बताया निर्णायक टीम के साथ प्रथम स्थान का चयन करने मे महाविद्यालय की प्रवक्ता, श्रीमती वन्दना पाण्डेय, अनीता पाण्डेय, रंजू दूबे, प्रतिष्ठा पाठक ने कार्य की बारीकियां बताते हुए सफल सहयोग किया।

          इस कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान प्रवक्ता डॉ. सांत्वना श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. खुशी (बीए प्रथम सेमेस्टर) द्वितीय स्थान खुशबू (बीए प्रथम सेमेस्टर) और तृतीय स्थान अंशिका(बीए तृतीय सेमेस्टर,) और शीतल (बीएससी थर्ड सेमेस्टर) रही। अंजू (बीए तृतीय सेमेस्टर) और रंजू (बीएससी तृतीय सेमेस्टर) सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया तथा महाविद्यालय में हो रही सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने को सराहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow