सपा नेता के आरोप से राजनीतिक गलियारों में मची खलबली
सपा नेता के आरोप से राजनीतिक गलियारों में मची खलबली

कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- तमकुही राज, समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने जिला अध्यक्ष व पूर्व एम.एल.सी राम अवध यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राकेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन में कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को अपेक्षित सम्मान और जिम्मेदारी नहीं दी जा रही, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ कमजोर हो रही है।
राकेश यादव ने कहा कि सपा की मजबूती उस के कार्यकर्ताओं से है अगर कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरेगा तो उस का कही ना कही असर पार्टी पर पड़ेगा और आने वाले चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वह गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं और केवल चहेतों को प्राथमिकता दे रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी का संघर्ष सड़क से लेकर विधानसभा तक कार्यकर्ताओं ने किया है।
ऐसे कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज करना पार्टी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। राकेश यादव ने पार्टी आलाकमान से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि जिला इकाई को मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए निष्पक्ष नेतृत्व जरूरी है। राकेश यादव के इस बयान से कही ना कही राजनीतिक गलियारों में खलबली सी मच गई है। वहीं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी के जिला संगठन में और उथल-पुथल देखने को मिल सकती है।
What's Your Reaction?






