डीआरएम ने तरया सुजान रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

डीआरएम ने तरया सुजान रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

Dec 23, 2025 - 20:31
 0  18
डीआरएम ने तरया सुजान रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

कुशीनगर(हिन्द भास्कर):- पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आशीष जैन ने तरया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान तरया सुजान क्षेत्र के लोगों ने वर्षों से लंबित पड़ी अपनी मांगों को डीआरएम के सामने रखा। वहीं युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को लिखित मांग पत्र सौंपते हुए स्टेशन की बदहाल सुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

मांगों में जनता ने स्टेशन पर शौचालय की समुचित व्यवस्था, यात्रियों के लिए यात्री शेड का निर्माण, शुद्ध पेयजल की निर्बाध उपलब्धता, लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की सुविधा, तथा रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र की स्थापना शामिल रही। बात चित के दौरान डीआरएम ने मांगों को सुना और अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आश्वस्त किया कि यात्री सुविधाओं में सुधार रेलवे की प्राथमिकताओं में शामिल है और चरणबद्ध तरीके से समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं अब निगाहें प्रशासन की कार्यवाही पर टिकी हैं कि कब तक ये मांगें धरातल पर उतरकर यात्रियों को राहत प्रदान करती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow