केंद्र सरकार की नई पहल, नए स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी एप 'संचार साथी' पहले से मिलेगा डाउनलोड

केंद्र सरकार की नई पहल, नए स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी एप 'संचार साथी' पहले से मिलेगा डाउनलोड

Dec 3, 2025 - 13:21
 0  46
केंद्र सरकार की नई पहल, नए स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी एप 'संचार साथी' पहले से मिलेगा डाउनलोड

देश विदेश(हिन्द भास्कर):- लगातार हो रहे साइबर फ्रॉड, फर्जी IMEI नंबर और फोन की चोरी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को आदेश दिया कि वे स्मार्टफोन में सरकारी साइबर सेफ्टी एप को पहले से इंस्टॉल करके बेचें।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एपल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो और शाओमी जैसी मोबाइल कंपनियों को 90 दिन का समय दिया गया है। इस एप को यूजर्स डिलीट या डिसेबल नहीं कर सकेंगे। पुराने फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यह एप इंस्टॉल किया जाएगा।

हालांकि यह आदेश फिलहाल पब्लिक नहीं किया गया है, बल्कि चुनिंदा कंपनियों को निजी तौर पर भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow