उत्तर रेलवे कर्मचारी के परिजन को SBI द्वारा एक करोड़ रुपये का किया गया भुगतान

उत्तर रेलवे कर्मचारी के परिजन को SBI द्वारा एक करोड़ रुपये का किया गया भुगतान

Dec 3, 2025 - 12:45
 0  69
उत्तर रेलवे कर्मचारी के परिजन को SBI द्वारा एक करोड़ रुपये का किया गया भुगतान

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी में इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैक मेंटेनर के पद पर काम करने वाले वाले स्वर्गीय अनवर अली, पुत्र स्व. मी. शामी जिनका दिनांक 25.03.2025 को ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में निधन हो गया था।

दिनांक 02.12.2025 को मण्डल कार्यालय, उत्तर रेलवे, लखनऊ मे अपर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे,लखनऊ शूरवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अरिमा भटनागर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डी.जी.एम आशीष कुमार एवं मुख्य प्रबंधक,R.S.P अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति मे दिवंगत कर्मचारी की माता कमरून निशा (आश्रित) को बीमा/कवरेज राशि ₹1,00,00,000/-(एक करोड़ रुपये) का चेक औपचारिक रूप से प्रदान किया गया।

R.S.P योजना के अंतर्गत देय राशि के त्वरित भुगतान के लिए मंडल कार्मिक विभाग एवं बैंक अधिकारियों द्वारा सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ समयबद्ध रूप से पूरी की गईं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow