पैरा-वॉलीबाल एसोसिएशन पुरुष और महिला स्टेट टीम के चयन के लिए शिविर आयोजित कर रहा

पैरा-वॉलीबाल एसोसिएशन पुरुष और महिला स्टेट टीम के चयन के लिए शिविर आयोजित कर रहा

Mar 6, 2025 - 20:08
 0  10
पैरा-वॉलीबाल एसोसिएशन पुरुष और महिला स्टेट टीम के चयन के लिए शिविर आयोजित कर रहा

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- पैरा-वॉलीबाल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश 9 मार्च को नेशनल कोचिंग शिविर के लिए पुरुष और महिला स्टेट टीम के चयन के लिए सुबह 9 बजे विष्णु मेमोरियल पब्लिक स्कूल, देवबंद शहर में शिविर आयोजित कर रहा है।

इस चयन शिविर के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन आगामी 13वीं पुरुष एवं महिला नेशनल सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025, इरोड, तमिल नाडु के लिए किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 21 से 23 मार्च तक खेली जाएगी। ऑर्थोपेड दिव्यंग या 40% से अधिक दिव्यंग जन इस शिविर मे भाग ले सकते हैं, जहां उनको जिला सी.एम.ओ. से प्रमाणित दिव्यंग प्रमाण पत्र लाना होगा।

यह शिविर केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए ही आयोजित की जा रही है। इस शिविर और टीम की अध्यक्षता अध्यक्ष आदित्य गर्ग BBऔर महासचिव डॉ हिमांशु कुमार कर रहें हैं। आप को बता दे की प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता प्रदान नही किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow