बलिया नाला को एम पी ने बताया प्रदूषित, यूपी की क्लीन चीट सिंगरौली जिलाधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Dec 10, 2025 - 21:55
 0  14
बलिया नाला को एम पी ने बताया प्रदूषित, यूपी की क्लीन चीट   सिंगरौली जिलाधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
बलिया नाला को एम पी ने बताया प्रदूषित, यूपी की क्लीन चीट   सिंगरौली जिलाधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

ओबरा तापीय परियोजना को बंद करने को राज्य और केंद्रीय बोर्ड को पत्र

म्योरपुर/सोनभद्र

म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से 80 किमी दूर यूपी एमपी के बीच बहने वाले बालियां नाला में कोयला कण युक्त गंदा पानी बहाए जाने को लेकर सिंगरौली के जिलाधिकारी ने 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब करते हुए नोटिस जारी किया है और कहा है कि जी पी एस फोटो और वीडियो में बलिया नाला का पानी दूषित दिख रहा है कहा है कि दूषित पानी बहाया जाना तत्काल बंद किया जाए वही क्षेत्रीय कार्यकाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यूपी ने तीन माह पूर्वे आठ जगहों की जांच में बलिया नाला के पानी को क्लीन चीट देकर चर्चा में ला दिया है जिसको लेकर सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के संयोजक रामेश्वर प्रसाद ने सवाल खड़े किए है।इसके बाद पीते 26 नवंबर को जल निगम ने सेंपल लिया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।यूपी प्रदूषण बोर्ड ने ओबरा तापीय परियोजना के खिलाफ बढ़ा एक्शन लेते हुए परियोजना को बंद करने के लिए लखनऊ यूपी बोर्ड के मुख्य अभियंता और चेयरमैन के साथ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिख कर परियोजना को बंद करने के आदेश दिए जाने की मांग की है।कहा है कि चकाडी और गुड़ूर नाले के माध्यम से हजारों लीटर राखड़ रेणुका नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे सोन नदी भी प्रदूषित हो रही है।और जलीय जीव जंतुओं के साथ मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने की शिकायत मिल रही है।

 सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के सदस्यों ने 20 दिसंबर तक रेनू नदी में राखड़ बहाए जाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर सी एम और डीएम , को पत्र लिख कर 21 से जल सत्याग्रह की चेतावनी दी है।

================================

ओबरा तापीय परियोजना को कई बार नोटिस भेजा गया की वह रेणुका नदी में राखड़ गिराना बंद करे लेकिन कोई सुधार न होने पर जुर्माना के साथ परियोजना को बंद करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।कहा कि कोई भी उद्योग मानव जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता, बोर्ड इसके लिए शख्त कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है।

                          आर के सिंह

क्षेत्रीय अधिकारी,यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,

================================

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow