जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी स्तर समझौता नहीं किया जाएगा:- ए. के. शर्मा
जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी स्तर समझौता नहीं किया जाएगा:- ए. के. शर्मा

लखनऊ/मऊ(हिन्द भास्कर):- प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने मऊ जनपद के बाढ़ संभावित और संवेदनशील क्षेत्रों — परसिया, हा हा नाला व धरमपुर बिन्दटोलिया का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ की वर्तमान स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के इस संकट काल में सरकार जनता के साथ खड़ी है साथ ही हर संभव मदद के लिए तैयार है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलस्तर में किसी भी वृद्धि की स्थिति में तत्काल प्रभाव से सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं, राहत और बचाव दल पूरी तरह मुस्तैद रहें तथा संवेदनशील क्षेत्रों में 24×7 निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
विशेष रूप से बिन्दटोलिया क्षेत्र में हो रही कटान को लेकर मंत्री ने गहरी चिंता जताई और मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को तटबंध को पत्थरों से सुदृढ़ करने के लिए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
इस दौरान तटवर्ती लोगों ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि 2021 में बाढ़ के दौरान उन्होंने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था और ग्रामीणों के अनुरोध पर उन्होंने पत्थरों से तटबंध बनाने का आदेश दिया था जिसके फलस्वरुप तटीय किनारों पर पत्थर/ठोकर लगने से इस बार बारिश में काफी राहत है।
ग्रामीण जनों ने इस ठोकर को और आगे बढ़ाने का अनुरोध किया जिसके लिए ऊर्जा मंत्री ने उन सबको आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी स्तर समझौता नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मंत्री शर्मा सीधे बस्तियों में पहुंचे, आम नागरिकों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वहां तुरंत कैंप लगाकर सभी शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान किया जाए।उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन की पूरी टीम हर क्षण उनके साथ है।
राहत सामग्री, दवाएं, बिजली, पानी, शौचालय जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन , नगर निकाय एवं सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






