इन्वेस्ट यूपी राज्य में निवेश आकर्षित करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय स्थापना के लिए निरंतर कार्य कर रहा

इन्वेस्ट यूपी राज्य में निवेश आकर्षित करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय स्थापना के लिए निरंतर कार्य कर रहा

Dec 18, 2025 - 23:27
 0  9
इन्वेस्ट यूपी राज्य में निवेश आकर्षित करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय स्थापना के लिए निरंतर कार्य कर रहा
  • आईआईए एक्सपो में इन्वेस्ट यूपी ने उत्तर प्रदेश को उच्च-प्रभावी निवेश केंद्र के रूप में स्थापित किया
  • आईआईए एक्सपो में इन्वेस्ट यूपी ने निवेश संवाद का नेतृत्व किया

वाराणसी(हिन्द भास्कर):- वाराणसी में आयोजित आईआईए इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में इन्वेस्ट यूपी ने 18-19 दिसंबर 2025 को होटल ताज गंगेज में प्रभावशाली एवं सशक्त उपस्थिति दर्ज की। दो दिवसीय इस एक्सपो में देशभर से नीति-निर्माता, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, निवेशक एवं अन्य हितधारक सम्मिलित हुए।

एक्सपो के दौरान इन्वेस्ट यूपी स्टॉल निवेश अवसरों, नीतिगत सहयोग तथा उत्तर प्रदेश के तेजी से विकसित हो रहे व्यवसायिक पारिस्थितिकी तंत्र पर संवाद का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा। वरिष्ठ अधिकारियों एवं संस्थागत प्रतिनिधियों ने स्टॉल का भ्रमण कर इन्वेस्ट यूपी टीम के साथ संवाद किया और राज्य की निवेश-आधारित विकास यात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की।

एक्सपो के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि युवाओं को सशक्त बनाने और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारत की विकास यात्रा को दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना की तथा व्यापारियों और उद्यमियों को देश के आर्थिक स्वतंत्रता सेनानी बताया।

उन्होंने आगंतुकों से काशी एवं उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि, प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक विरासत का अनुभव करने का आह्वान किया तथा वर्ष 2017 के बाद राज्य में हुए व्यापक विकास कार्यों की जानकारी साझा की। स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमिशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के प्रति आयोग की प्रतिबद्धता के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने शासन व्यवस्था में प्रौद्योगिकी की बढ़ती भूमिका तथा क्षेत्र-विशिष्ट दृष्टिकोण के माध्यम से समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल दिया। पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की अग्रणी स्थिति के बारे में उन्होंने बताया कि राज्य देश में घरेलू पर्यटक आगमन में प्रथम स्थान पर है तथा पर्यटन क्षेत्र किस प्रकार निवेश और रोजगार सृजन को और गति दे सकता है। उन्होंने विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने, ईको-टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म, रिपीट टूरिज्म डेस्टिनेशन एवं मेडिकल टूरिज्म जैसे उभरते क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों पर भी अपने विचार साझा किए।

एक्सपो के दौरान इन्वेस्ट यूपी टीम ने एक समर्पित सत्र को भी संबोधित किया। टीम ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इन्वेस्ट यूपी राज्य में निवेश आकर्षित करने, निर्यात को प्रोत्साहित करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय स्थापना को सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। सत्र में अवस्थापना विकास, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, औद्योगिक कॉरिडोर, बढ़ते प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह जैसे प्रमुख सक्षम कारकों पर प्रकाश डाला गया।

इसके साथ ही आगामी निवेश मित्र 3.0, निवेश सारथी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, डी-रेगुलेशन एवं डी-क्रिमिनलाइजेशन पहल, वैश्विक कंट्री डेस्क एवं सेक्टोरल डेस्क सहित विभिन्न क्षेत्र-विशिष्ट एवं प्रोत्साहन आधारित नीतियों की जानकारी भी साझा की गई। एक्सपो के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें मनोज कुमार सिंह भी सम्मिलित रहे, ने इन्वेस्ट यूपी स्टॉल का भ्रमण किया।

इन्वेस्ट यूपी द्वारा किए जा रहे प्रभावशाली कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने टीम को नवाचार, सहयोग एवं निवेशक संपर्क को और सुदृढ़ करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा एक सशक्त, समावेशी एवं विकासोन्मुख उत्तर प्रदेश के निर्माण के साझा दृष्टिकोण को दोहराया।

एक अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत इन्वेस्ट यूपी टीम ने 18 दिसंबर 2025 को होटल हिल्टन, वाराणसी में आयोजित इंटरनेशनल मोबिलिटी कॉन्क्लेव 2025 में सहभागिता की, जिससे निवेश-आधारित विकास के प्रति उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया गया।

कॉन्क्लेव के दौरान टीम ने श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर का स्वागत किया और राज्य की विकसित होती आर्थिक यात्रा पर उनके साथ सार्थक संवाद किया। मंत्री को घरेलू एवं वैश्विक निवेश आकर्षित करने, औद्योगिक विस्तार को गति देने तथा विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए इन्वेस्ट यूपी द्वारा की जा रही रणनीतिक पहलों की जानकारी दी गई।

चर्चा के दौरान प्रतिभा विकास, कौशल उन्नयन एवं कार्यबल तत्परता पर केंद्रित प्रयासों को भी रेखांकित किया गया, जो समावेशी, सतत एवं भविष्य-उन्मुख विकास की उत्तर प्रदेश की परिकल्पना के अनुरूप हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow