जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया शीतलहर के मद्देनजर अलाव, गद्दे-रजाई के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया शीतलहर के मद्देनजर अलाव, गद्दे-रजाई के दिए निर्देश
प्रतापगढ़(हिन्द भास्कर):- शीतलहर और भीषण ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सुबह शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस अड्डा,रेलवे स्टेशन और हादीहाल स्थित रैन बसेरों का दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्थानों पर अलाव जलाने तथा पर्याप्त संख्या में गद्दे और रजाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बस अड्डे के पास अलाव जलाया गया था।
लेकिन रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था न होने पर संबंधित अधिकारी को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।हादीहाल रैन बसेरे में 12 से 13 लोग उपस्थित पाए गए।
वहीं, रेलवे स्टेशन के रैन बसेरे में चारपाइयां तो थीं, लेकिन गद्दे और रजाई नदारद थे, जिसके लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। औचक निरीक्षण के दौरान,जिलाधिकारी ने कई जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।
What's Your Reaction?
