राइट वर्शिपफ़ुल ब्रदर स्व डॉ आनंद वर्धन पाठक की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गोरखपुर।
लॉज नागेन्द्र नंबर 348 द्वारा राइट वर्शिपफ़ुल ब्रदर स्व• डॉ.आनंद वर्धन पाठक की पुण्य स्मृति में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 47 लोगों ने फाइब्रो स्कैन (लिवर इलास्टोग्राफी) जांच का लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर राइट वर्शिपफ़ुल ब्रदर प्रो. सी.पी.एम. त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । शिविर के सफल संचालन हेतु राइट वर्शिपफ़ुल ब्रदर डॉ. शैलेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अपने क्लिनिक में यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराने में सहयोग प्रदान किया।
लॉज नागेन्द्र नंबर 348 की ओर से वर्शिपफ़ुल ब्रदर डॉ. महेन्द्र हरबोला, वर्शिपफ़ुल ब्रदर श्रीदेव त्रिपाठी (आई.पी.एम.), वर्शिपफ़ुल ब्रदर उपेन्द्र गुप्ता (वर्शिपफुल मास्टर) सहित ब्रदर संतोष पाण्डेय, ब्रदर ब्रजेश चतुर्वेदी, ब्रदर दीप, ब्रदर रमेश्वर मिश्रा, ब्रदर जे.के. श्रीवास्तव एवं ब्रदर रोहित त्रेहान उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त लॉज निपाल से वर्शिपफ़ुल ब्रदर आलोक श्रीवास्तव(वर्शिपफुल मास्टर) एवं वर्शिपफ़ुल ब्रदर आशुतोष श्रीवास्तव (सेक्रेटरी) की उपस्थिति रही। वर्शिपफ़ुल ब्रदर भूपेन्द्र सिंह एवं वर्शिपफ़ुल ब्रदर डॉ. मिहिर ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
वरिष्ठ भ्राताओं के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से लॉज नागेन्द्र नंबर 348 आगामी महीनों में भी ऐसे जनहितकारी एवं मेसोनिक गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा। लॉज की प्राथमिकता है कि प्रत्येक ब्रदर स्वस्थ एवं निरोग रहे।
यह जानकारी लॉज नागेंद्र ३४८ के सचिव डॉ उदयवीर सिंह ने दिया ।
What's Your Reaction?
