आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को हमारे देश की सेना नेस्तनाबूत करने के लिए है तैयार:- केशव प्रसाद मौर्य

आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को हमारे देश की सेना नेस्तनाबूत करने के लिए है तैयार:- केशव प्रसाद मौर्य

May 1, 2025 - 23:30
 0  10
आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को हमारे देश की सेना नेस्तनाबूत करने के लिए है तैयार:- केशव प्रसाद मौर्य

By:- Nirjala

अम्बेडकरनगर:(हिन्द भास्कर):- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद अंबेडकर नगर में कटरिया याकूबपुर में महान सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में जन सामान्य को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद अंबेडकर नगर विकास के दृष्टिकोण से निरंतर आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है। उन्होंने महान सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा अखंड भारत पर उसे दुश्मनों की दृष्टि लगी है, लेकिन देश के लिए हम खून की एक-एक बूंद निछावर कर अपने देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पहलगाम में निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों पर हमला करने वाले दुर्दांत आतंकवादियों के खिलाफ सरकार मजबूती के साथ मुकाबला करने के लिए तत्पर है, उनके नापाक मंसूबों को हमारे देश की सेना नेस्तनाबूत करने में सक्षम है।

आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक कर देश के जवानों ने दुनिया में मिसाल प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि श्रमिक दिवस 1 मई के अवसर पर सरकार ने 1 मई 2017 में श्रमिकों के सम्मान में लाल बत्ती का कल्चर खत्म कर दिया। उन्होंने जाति जनगणना कराने के फैसले पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया, जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा सामाजिक न्याय होगा। उन्होंने कहा कि जनहितकारी योजनाए सौभाग्य योजना, आवास योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना, शौचालय, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा/ विकलांग पेंशन योजना, एवं अन्य विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मोदी सरकार ने वंचितों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान, सबका विश्वास के मूल थीम पर सरकार ने गरीबों के उत्थान एवं भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

किसानों के उत्थान, शिक्षा, चिकित्सा, युवाओं के उत्थान के लिए समर्पित सरकार ने सभी वर्गों को एक साथ लेकर समाज हित में निरंतर कार्य कर रही है, जिससे हमारे देश की सभी वर्गों का विकास हो रहा है। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, त्र्यंबक तिवारी, नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा भी जन चौपाल को संबोधित किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने जनपद में 341 स्वयं सहायता समूहो को सीसीएल के रूप में बैंक से ऋण का 51150000 रुपए का डेमो चेक प्रदान किया गया, जिससे 3717 दीदियों लाभान्वित हो रही हैं। 239 स्वयं सहायता समूहो को रिवाल्विंग फंड एवं सीआईएफ के रूप में धनराशि 29970000 रुपए का डेमो चेक के माध्यम से वितरण किया गया,जिससे 2607 दीदियां लाभान्वित हो रही हैं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वारा तीन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की चाभी प्रदान किया गया तथा दो लाभार्थीयो को मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी के साथ विभिन्न लाभार्थियों को मनरेगा से बकरी आश्रय स्थल शेड प्रमाण पत्र, मनरेगा पशु आश्रय स्थल शेड प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया गया। इस के बाद उपमुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों यथा बाल विकास एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण आदि द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी/स्टालों का अवलोकन किया गया तथा योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्ननय योजना के अंतर्गत विकासखंड अकबरपुर निवासी संतोष कुमार वर्मा को आयल मिल की स्थापना के लिए 8.45 लाख रुपए का अनुदान चेक तथा जितेंद्र कुमार को बेकरी उद्योग की स्थापना पर 3.50 लाख रुपए का अनुदान का चेक प्रदान किया तथा जिला उद्यान अधिकारी को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने एवं उद्योग में सोलर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर गोद भराई की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा, मिथिलेश त्रिपाठी , नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर चंद्रप्रकाश वर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं उपमुख्यमंत्री द्वारा सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया की समस्त पात्र लाभार्थियों को आवास योजना से संतृप्त किया जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए। सुनिश्चित किया जाए की कोई भी पात्र लाभार्थी आवास योजना से वंचित न रहे। उन्होंने समस्त अमृत सरोवरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे पशु पक्षियों को गर्मी में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं से प्रत्येक पात्र लाभार्थी को लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला उद्यान अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम सहित जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, स्वतः रोजगार एवं श्रम रोजगार से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow