इस दौर में लोग ब्रेकिंग को ही जर्निलिज्म मान बैठे हैं, इससे हमें बचना होगा:- भारत सिंह

इस दौर में लोग ब्रेकिंग को ही जर्निलिज्म मान बैठे हैं, इससे हमें बचना होगा:- भारत सिंह

May 12, 2025 - 13:58
May 12, 2025 - 14:03
 0  5
इस दौर में लोग ब्रेकिंग को ही जर्निलिज्म मान बैठे हैं, इससे हमें बचना होगा:- भारत सिंह

सुलतानपुर(हिन्द भास्कर):- पत्रकारिता के क्षेत्र में आना आसान है, लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में बने रहना बड़ा मुश्किल है। वह भी इस दौर में जब लोग ब्रेकिंग को ही जर्निलिज्म मान बैठे हैं। इससे हमें बचना होगा। यह बातें पत्रकारों बीच उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह ने कही। आद्य पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पधारे।

भारत सिंह ने कहा कि, आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जी का मूल कार्य था लोकहित में कार्य करना। वह सब जगह जाते थे, सहज भाव से रहते और अपनी बात रखते थे। मूल कार्य हमारी पत्रकारिता है। तो हमें नहीं लगता कि डरने, दबने की जरूरत है। अखबार एवं चैनल सही एवं सच बात दिखाए तो वही सम्मान मिलेगा जैसे दोनों तरफ से नारद जी को मिलता रहा।  भारत सिंह ने पत्रकारिता क्षेत्र में आने वालों का आह्वान करते हुए कहा कि, उन्हें प्रशिक्षित होकर ही इस क्षेत्र में आना चाहिए। प्रशिक्षित व्यक्ति ही हर जगह कारगर होता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक राज खन्ना ने कहा कि पत्रकारिता के आद्य पुरुष नारद जी की व्याप्ति तीनों लोकों में थी।  सबसे उनका संवाद था। यह तभी संभव है जब वहां तक पहुंचने के लिए साधन उपलब्ध हो। उस समय की सर्वोच्च सत्ता ने उन्हें साधन उपलब्ध कराए थे, इसके बाद भी नारद जी का संवाद हुआ तो साधनों के मोह में उन्होंने कभी सत्यता से मुंह नही मोड़ा।  वह सत्ता जिसने नारद जी को सारी सहूलियतें दी उसने उनके अप्रिय संवाद को भी ग्रहण किया। आज जब हम सब आद्य पुरुष का हम स्मरण करते हैं तो हमें यह ध्यान रखना होगा कि किसी भी स्थिति में सत्य से समझौता नही करना ही सच्ची पत्रकारिता एवं सच्चा संवाद है।

खन्ना ने कहा कि, पत्रकारिता की सबसे बड़ी जो ताकत है वह पाठकों का भरोसा है, जिसका क्षरण हुआ है। जब पत्रकारों के बीच हम आपस में बैठते हैं तो अपने भीतर भी झांकने का मौका मिलता है। अंत मे खन्ना ने अपनी बात इन पंक्तियों के साथ समाप्त किया कि, 'बच के निकल सकते हो तो निकल जाओ, मैं आईना हूँ हमारी अपनी जिम्मेदारी है'।  कार्यक्रम में सुल्तानपुर के विभाग प्रचारक प्रकाश लखनऊ से पधारे प्रचार विभाग के प्रांतीय टोली के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार बृजनन्दन राजू, सह जिला संघ चालक अजय गुप्ता,  जिला कार्यवाह भानु प्रताप, सह जिला कार्यवाह शक्ति पाठक, जिला प्रचारक आशीष, जिला प्रचार प्रमुख नीरज तिवारी,  विजय, संजय, रवीन्द्र आदि उपस्थित रहे। अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत सह नगर कार्यवाह अर्चित ने रोली टीका लगाकर किया। दीप प्रज्वलन मंत्र वाचन एवं शंखध्वनि नगर बौद्धिक प्रमुख तारेश्वर ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow