दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने गोद लिए क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा आज एक सामाजिक सरोकार से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गोरखपुर, 26 दिसंबर 2025।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा आज एक सामाजिक सरोकार से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मवर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में जिला महिला चिकित्सालय के निकट स्थित सीएमओ एनेक्सी सभागार में प्रातः 11 बजे किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के साथ “टीबी मुक्त भारत अभियान” को सशक्त बनाना रहा।
माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिवार द्वारा कुल 75 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है, ताकि उनके उपचार, पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं में निरंतर सहयोग प्रदान किया जा सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने क्षय रोग से संबंधित अद्यतन आंकड़ों की जानकारी दी तथा कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जीवन समाज और राष्ट्र सेवा को समर्पित है। उनके 75वें जन्मदिवस पर यह सेवा कार्य उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है और एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास भी।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो. दिव्या रानी सिंह ने क्षय रोग में पोषण की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि औषधीय उपचार के साथ संतुलित पोषण रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक होता है। उन्होंने इस अभियान में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उप जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसके उद्देश्यों की जानकारी दी, वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने कहा कि उपचार के साथ समाज का भावनात्मक सहयोग भी क्षय रोगियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह पहल उनके मनोबल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर डॉ. अनुपमा कौशिक, डॉ. नीता सिंह, डॉ. गार्गी पाण्डेय, डॉ. गरिमा यादव तथा शोधार्थी कीर्ति दुबे, अर्चिता चौरसिया, कविता त्रिपाठी, तान्या एवं रंजना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मवर्ष के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक संवेदनशीलता, मानवीय मूल्यों और जनकल्याण की प्रेरणादायी मिसाल बनकर उभरा।
What's Your Reaction?
