आजाद इंटरमीडिएट कॉलेज रुनुवा पोखरभिंडा को तविन फाउंडेशन दिल्ली द्वारा दिया गया RO प्लांट

Dec 11, 2025 - 07:24
Dec 11, 2025 - 07:26
 0  10
आजाद इंटरमीडिएट कॉलेज रुनुवा पोखरभिंडा को तविन फाउंडेशन दिल्ली द्वारा दिया गया RO प्लांट

आजाद इंटरमीडिएट कॉलेज रुनुवा पोखरभिंडा को तविन फाउंडेशन दिल्ली द्वारा दिया गया RO प्लांट

श्री कृष्ण मिश्र, हिन्द भास्कर

फरेन्दा महराजगंज

आजाद इंटरमीडिएट कॉलेज रुनुवा पोखरभिंडा महाराजगंज के बच्चों को दूषित जल पीने से बचने के लिए स्वच्छ पेयजल की योजना के अंतर्गत तविन फाउंडेशन दिल्ली द्वारा 100 लीटर प्रति घंटा छानने की क्षमता वाले R. O. प्रदान किया गया, जिसका उद्घाटन तविन फाउंडेशन के संरक्षक शैलेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम और हमारा परिवार क्षेत्र के विकास के लिए सतत् प्रयत्नशील है। स्वस्थ होने के लिए स्वच्छ जल आवश्यक है। क्षेत्र में दूषित जल से बचाव के लिए संस्था द्वारा "शुद्ध जल संकल्प "योजना चलाया है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को संक्रामक बीमारियों से बचाना है। संस्था के कार्यकारी सदस्य नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि हम और हमारी संस्था हमेशा क्षेत्र के बच्चों के शिक्षा , स्वास्थ्य , खेल के लिए सहयोग करती रहेंगी। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर ओंकार नाथ पांडे ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बच्चे हमेशा स्वच्छ जल पिए व इसका उपयोग करें जिससे दूषित जल का प्रभाव कम हो और गंभीर बीमारियां न हो सके इस अवसर पर जसवंत पांडेय, अनिल त्रिपाठी ,चंद्रमौली चतुर्वेदी, गणेश यादव ,अनिल शाही ,बृजभान , सुमन सरोज सुशील कुमार, प्रतिमा मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, बलवंत सिंह, दुर्विजय गुड्डू विश्वकर्मा सहित पूरा विद्यालय परिवार और छात्र-छात्र उपस्थित रहें l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow