"पोषण भी पढ़ाई भी" योजनान्तर्गत आंगनबाड़ी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग विभाग

Feb 28, 2025 - 07:55
Feb 28, 2025 - 18:49
 0  61
"पोषण भी पढ़ाई भी" योजनान्तर्गत आंगनबाड़ी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

"पोषण भी पढ़ाई भी" योजनान्तर्गत आंगनबाड़ी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

श्रीकृष्ण मिश्र 

हिन्द भास्कर फरेन्दा महराजगंज

ब्लॉक सभागार में बृहस्पतिवार को " पढ़ाई भी पोषण भी" कार्यक्रम को लेकर प्रथम चरण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से ब्लाॅक सभागार फरेन्दा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), नई नीति एकीकृत बाल विकास सेवाएं आईसीडीएस, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन व पल्स पोलियो प्रतिरक्षण सहित कई जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के जरिए देश के बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा देते हुए बच्चों के नींव मजबूत करने का मकसद है। इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर किया जा रहा है इन केंद्रों में बच्चों को पोषण देखभाल और शिक्षा दी जाती है। प्रशिक्षण के दौरान 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल व 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा शुद्धिकरण करने को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर सीडीपीओ राधाकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी शब्द का अर्थ है आंगन आश्रय । सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खेल-खेल में ही काफी कुछ सिखाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। राष्ट्रीय पोषण मिशन का लक्ष्य समयबद्ध तरीके से जीरो से 6 वर्ष के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माताओं की पोषण स्थिति में सुधार लाना है। इस दौरान कुंवर विजय प्रताप सिंह तकनीकी सहायक/ब्लाक कोआर्डिनेटर, खण्ड विकास अधिकारी, सर्वेस कुमार, धर्मावती सिंह,नम्रता श्रीवास्तव,सीता, आरती सिंह, विनीता चौधरी सहित अन्य मुख्य सेविका सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow